सरकारी कर्मचारी के पूरे परिवार ने की आत्महत्या, एक सप्ताह के भीतर सामूहिक खुदकुशी की दूसरी घटना

सरकारी कर्मचारी के पूरे परिवार ने की आत्महत्या, एक सप्ताह के भीतर सामूहिक खुदकुशी की दूसरी घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-23 14:00 GMT
सरकारी कर्मचारी के पूरे परिवार ने की आत्महत्या, एक सप्ताह के भीतर सामूहिक खुदकुशी की दूसरी घटना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के खेरवाडी इलाके में एक फ्लैट में पति-पत्नी व उनके दो बच्चे मृत मिले हैं। पुलिस ने इन चारों लोगों के कीड़े मारने की दवा पीकर आत्महत्या करने की आशंका जाहिर की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घर में राजेश भिंगारे (45), उनकी पत्नी अश्विनी, बेटे तुषार (23) व गौरांग (19) के शव पाए गए हैं।

राजेश सरकारी नौकरी में थे और वे बांद्रा के खेरवाड़ी इलाके में स्थित सरकारी कालोनी में रहते थे। पुलिस चारों को मुंबई के सायन अस्पताल में लेकर गई थी। जहां डाक्टरों ने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजेश के गर्दन व छाती में कई निशान भी है। इसलिए प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि भिंगारे परिवार के सभी लोगों ने एक साथ शुक्रवार की रात आत्महत्या की है। पुलिस ने कहा कि अभी हमारी जांच जारी है। इसलिए यह पाना मुश्किल है कि चारों ने किस वजह से आत्महत्या की है। इसके पहले शुक्रवार को महानगर के कफपरेड इलाके में एक परिवार के तीन लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी।

Similar News