पिकअप की चपेट में आने से बालिका की मौत - मझगवां में पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को पकड़ा

पिकअप की चपेट में आने से बालिका की मौत - मझगवां में पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-14 12:53 GMT
पिकअप की चपेट में आने से बालिका की मौत - मझगवां में पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को पकड़ा

डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव थाना अंतर्गत पड़हा मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर लगने से 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को लगभग साढ़े 12 बजे मीना मवासी पुत्री कमलेश अपने बहनों के साथ सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रही थी, तभी पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 5180 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मारकर भाग निकला, जिससे मीना की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी एसडीओपी ख्याति मिश्रा और थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया तो मझगवां और बरौंधा पुलिस को घेराबंदी के निर्देश दे दिए। लगभग एक घंटे बाद मझगवां पुलिस ने पिकअप को थाने के पास रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया। 
तुर्की मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 5 घायल
रामनगर थाना अंतर्गत तुर्की मोड़ के पास ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि  मिरगौती निवासी युवक के वाहन में सवार होकर आधा दर्जन श्रमिक जिगना की तरफ से मिरगौती आ रहे थे। इस दौरान शाम करीब साढ़े 7 बजे तुर्की मोड़ पर मडफ़हा मंदिर के समीप चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 25 फीट नीचे चली गई। इस दुर्घटना में कमलेश रावत पुत्र मोलई रावत 35 वर्ष, अंशू पुत्र लालमन रावत 16 वर्ष, सत्यम कुशवाहा पुत्र अशोक कुमार 32 वर्ष, पंकज रावत पुत्र सुखलाल 14 वर्ष, दिलीप रावत पुत्र कन्छेदी 14 वर्ष सभी निवासी मिरगौती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को देवराजनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News