देशपांडे की जन्मशताब्दी पर राज्य सरकार कराएगी स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता

देशपांडे की जन्मशताब्दी पर राज्य सरकार कराएगी स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता

Tejinder Singh
Update: 2019-07-10 15:48 GMT
देशपांडे की जन्मशताब्दी पर राज्य सरकार कराएगी स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य का सांस्कृतिक विभाग स्टैंड अप कॉमेडियन की खोज करेगा। इसके लिए महाराष्ट्र के सभी 36 जिलों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जानेमाने साहित्यकार दिवंगत पु.ल. देशपांडे की जन्म शताब्दी के मौके पर यह आयोजन हो रहा है। सांस्कृतिक निदेशालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रत्येक केंद्र से चुने गए प्रतिभागी को अंतिम फेरी में प्रस्तुतिकरण का मौका मिलेगा। जल्द ही इसके लिए जिलास्तर पर प्रतियोगिता शुरु होगी। प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक पर आने वाले कलाकार को 20 हजार, द्वितीय क्रमांक वाले को 15 हजार रुपए बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे। जिलास्तर केंद्र पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे और दोपहर 3 बजे शाम 7 बजे तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इच्छुक प्रतिभागी व्हाट्सएप क्रमांक 7506848055 पर अपना 5 से 7 मिनट का वीडियो भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता का फाईनल 24 अगस्त को पुणे के गणेश क्रिडा मंच में होगा। इस प्रतियोगिता का प्रसारण सोनी टीवी मराठी पर किया जाएगा। सांस्कृतिक निदेशालय की निदेशक स्वाती काले का कहना है कि हम इस प्रतियोगिता के माध्यम से महाराष्ट्र के शहरी व ग्रामीण कलाकारों का मंच देना चाहते हैं।  

11 वीं में प्रवेश के लिए विशेष दस्ता

इसके अलावा प्रदेश में कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया पर नजर बनाए रखने के लिए विशेष दस्ता बनाया गया है। विभागीय शिक्षा उपनिदेशक की अध्यक्षता में विशेष दस्ते का गठन किया गया है। प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने और सभी विद्यार्थियों को न्याय दिलाने की दृष्टि से राज्य में पहली बार इस तरीके के दस्ते की स्थापना की गई है। 
 

Tags:    

Similar News