महा जश्न का शानदार उत्सव: रिश्तों की डोर का मजबूत करते अलविदा हुए प्रतिभागी कहा थैंक्स सतना

दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव- 2022 का समापन, पारंपरिक परिधान में की मां की भक्ति, देर रात तक गरबे की रास, उल्लास का चलत महा जश्न का शानदार उत्सव: रिश्तों की डोर का मजबूत करते अलविदा हुए प्रतिभागी कहा थैंक्स सतना

Abhishek soni
Update: 2022-10-02 17:51 GMT

डिजिटल डेस्क सतना। रविवार को दैनिक भास्कर गरबा का चौथ और अंतिम दिन रहा। गरबा स्थल पर शाम को अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां की भव्यता को देखकर ऐसा लगा मानो चांद, तारे जमी पर उतर आए हों। गरबा शुरू होने से पहले समारोह स्थल मां की भव्य महाआरती उतारी गई। गरबा में भक्ति के साथ शौर्य का संगम भी दिखाई दिया। महाआरती के बाद गरबा का दौर फिल्म की भांति दिल को लुभाने वाला था। हर पल बदले दृश्य में लोगों के नए-नए रूप आंखों के आगे आते और विलीन हो जाते।
गरबा प्रतिभागियों के दिखे कई रूप
महाआरती के बाद जैसे ही गरबा और डांडिया की शुरुआत हुई, मधुर संगीत कानों तक पहुंचा, कोई मीरा बनकर नृत्य कर रही थी तो कोई साधू का वेश रचाकर सभी को अचंभित कर रहा था। इस दौरान देवी-देवताओं के रूप भी दिखाई दे रहे थे। कोई श्रीकृष्ण, कोई राधा का रूप रचाकर हर खास आम के आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं ब्रह्मा और हनुमान के स्वरूपों ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
भावुक हुए, विदा हुए
पार्टिसिपेंट्स भक्ति-भाव के साथ भावुक भी हो रहे थे क्योंकि इन चार दिनों में जैसे पूरा गरबाएक मैत्री भाव में भी गरबे कर रहा था। इन पलों को यादगार बनाने के लिए पार्टिसिपेंट्स ने कभी हंसकर-कभी भावुक होकर विदा ली। कुछ ने इन पलों को हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए मोबाइल से सेल्फी ली।
गरबे का अंतिम दिन दिखा अपार जोश
लोगों के दिलों में बस जाने वाले प्रतिभागियों की दिलकस अदाओं ने अपना जादू बिखेरा वहीं इस मौके में हर किसी में कुछ हटकर दूसरे से करने का जुनून लोगों में दिखाई दिया। इसके लिए हर कोई सबसे जूदा और सबसे अलग एवं निराले अंदाज में दिखाई दिया।

Tags:    

Similar News