जीआरपी के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह हुआ पांच मामलों का खुलासा, 2 लाख के गहने बरामद

जीआरपी के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह हुआ पांच मामलों का खुलासा, 2 लाख के गहने बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-13 11:29 GMT
जीआरपी के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह हुआ पांच मामलों का खुलासा, 2 लाख के गहने बरामद

डिजिटल डेस्क, सतना। देश के अलग-अलग राज्यों में रेलवे स्टेशन व ट्रेनों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय सासी गिरोह के 5 सदस्यों को राजकीय रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनके जरिए 5 वारदातों का खुलासा कर दो लाख के गहने बरामद कर लिए गए हैं। अन्य प्रकरणों में लिप्तता के सूत्र तलाशने के लिए चोरों को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी ने बताया कि 9 मई की रात को मुखबिर से पता चला कि 4-5 संदिग्ध यात्री प्रतीक्षालय में किसी वारदात के इरादों से मौजूद हैं। तब पुलिस टीम तुरंत मौके पर गई तो संदिग्ध इधर-उधर भागने लगे, जिनको घेर कर पकड़ लिया गया। पहले तो पांचों बदमाश गोलमोल जवाब देकर बचने की कोशिश में लगे रहे, पर जब मनोवैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ की गई तो एक-एक जुर्म कबूल कर लिया। 

यह चढ़े हत्थे 
जीआरपी ने हरियाणा के सासी गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा है, जिनमें श्रीपाल पुत्र सूरत सिंह सासी 50 वर्ष निवासी सोरखी जिला हिसार, महिपाल सासी पुत्र स्व. भोगराम 48 वर्ष निवासी अजापन जिला रोहतक, मुकेश सिंह सासी पुत्र जिले सिंह 32 वर्ष निवासी जानी जिला करनाल, रामवीर सासी पुत्री लीलू 50 वर्ष निवासी वलम्बा जिला रोहतक और अजय कुमार पुत्र तेलूराम सासी 32 वर्ष निवासी केरगा जिला भिवानी हाल कालानोर जिला रोहतक शामिल हैं। इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड मंजूर कराई गई है।  

क्या-क्या मिला 
आरोपियों के कब्जे से सोने का एक हार, दो मंगलसूत्र, अंगूठी, बेंदी, लटकन, नथ, सोने की रिंग व चांदी के जेबर बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रूपए है।  

रेकी के बाद वारदात 
पकड़े गए सासी गिरोह के सदस्य वारदात से पूर्व हर ठिकाने की बारीकी से रेकी करते थे। 4-5 की संख्या में नई जगह पहुंचकर किसी ऐसी धर्मशाला या होटल में रुकते थे, जहां सामान्यत: पुलिस का आना-जाना कम होता था, फिर रेलवे स्टेशन व अप-डाउन की ट्रेनों में घूमकर गहने, रुपए और कीमती सामान चोरी कर जमा करने लगते थे। आठ-दस दिन में कई वारदातों को अंजाम देकर दूसरे ठिकाने की तरफ निकल जाते थे। यह गिरोह फिलहाल इलाहाबाद के वोटक्लब- कीटगंज मोहल्ले में गंगा धर्मशाला में डेरा जमाए हुए था। इस इलाके पिंडदान व अंतिम क्रियाकर्म कराने वाले पंडों का बाहुल्य है। जीआरपी टीम ने आरोपियों को इलाहाबाद ले जाकर उक्त धर्मशाला से सामान की बरामदगी कराई। 

इन मामलों का खुलासा 
सासी गिरोह ने सतना-रीवा व कटनी रेलखण्ड में कुल 5 वारदातों का अब तक खुलासा किया है, जिनमें 
* 6 अक्टूबर 2017 को मुम्बई-हावड़ा मेल से यात्रा कर रही अनुपमा त्रिपाठी निवासी करही थाना कोटर का बैग चोरी कर लिया था। (अपराध क्रमांक 352/17 धारा 380 आईपीसी)

* 26 फरवरी 2018 को डीएमयू पैंसेजर में यात्रा कर रही मंजू गुप्ता निवासी कटरा थाना रामपुर बाघेलान का पर्स मझगवां स्टेशन पर मार दिया था। (अपराध क्रमांक 08/18 धारा 380 आईपीसी) 

* 28 मार्च 2018 को जनता एक्सप्रेस में सफर के दौरान संगीता सिंह पति देवेश सिंह निवासी नागौद के गहने व पर्स चोरी कर लिया था। (अपराध क्रमांक 77/18 धारा 379 आईपीसी) 

* 2 अपै्रल 2018 को रेवांचल एक्सप्रेस में सवार राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी निवासी घुरेटा थाना मऊगंज जिला रीवा का बैग चोरी कर लिया था। (अपराध क्रमांक 82/18 धारा ,356,380 आईपीसी) 

* 6 अपै्रल 2018 को सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर ट्रेन का इंतजार कर रही अर्चना गौतम पति देवनारायण निवासी कटनी का बैग ले उड़े थे। (अपराध क्रमांक 86/18 धारा 379 आईपीसी) से पर्दा हट गया।  

यह रहे शामिल 
कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री तिवारी के साथ एएसआई प्रदीप सिंह, सुरेश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक संजय मांझी, ददन सिंह, रामजी उपाध्याय, आरक्षक दयाचंद तिवारी, मणि प्रसाद मिश्रा, संजीत कुमार, अनुज चतुर्वेदी व शैलेन्द्र गौतम शामिल रहे।  

Similar News