गेहूं के खेत में लहलहा रही थी गांजा की फसल, 42 हरे पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार

गेहूं के खेत में लहलहा रही थी गांजा की फसल, 42 हरे पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-05 12:11 GMT
गेहूं के खेत में लहलहा रही थी गांजा की फसल, 42 हरे पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना क्षेत्र के कलबलिया गांव में गेहूं के खेत में गांजा की फसल लहलहा रही थी। यह खुलासा मुखबिर की सूचना पर पुलिस के द्वारा छापा मार कार्रवाई के बाद हुआ, जिस पर मौके से आरोपी को ही गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी आशुतोष पटेल को शनिवार सुबह मुखबिर के जरिए खबर मिली की शिवम तिवारी पुत्र बैजनाथ तिवारी 22 वर्ष के खेत में गांजे के पौधे लगे हुए हैं। लिहाजा एक टीम लेकर फौरन मौके पर गए और सर्चिंग करते हुए पम्प हाउस के पास लगे 42 हरे पेड़ जब्त कर लिए, साथ ही आरोपी को भी पकड़ लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार किए जाने के बाद आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई केके द्विवेदी, आरक्षक गेंदराव सलामे, शरद मिश्रा, पंकज यादव, रूपकिशोर बहेलिया और रिंकी तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News