हाईकोर्ट का औरंगाबाद खंडपीठ को ऑनलाइन सुनवाई का निर्देश

हाईकोर्ट का औरंगाबाद खंडपीठ को ऑनलाइन सुनवाई का निर्देश

Tejinder Singh
Update: 2021-03-19 15:35 GMT
हाईकोर्ट का औरंगाबाद खंडपीठ को ऑनलाइन सुनवाई का निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच बांबे हाईकोर्ट ने औरंगाबाद खंडपीठ को ऑनलाइन सुनवाई करने को कहा है। जबकि मुंबई में दो सप्ताह तक पक्षकारों को हाईकोर्ट आने से बचने की अपील की गई है। बहुत जरुरी होने पर ही वकील अपने मुवक्किल को साथ में लाए। बांबे हाईकोर्ट में सुनवाई को लेकर मौजूदा व्यवस्था को कायम रखा गया है। राज्य में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ रही संख्या के मद्देनजर शुक्रवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की अगुवाई में एक बैठक की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में औरंगाबाद खंडपीठ में ऑनलाइन सुनवाई करने के लिए कहा गया है। बैठक के दौरान औरंगाबाद हाईकोर्ट खंडपीठ के बाहर  कोरोना जांच के दौरान एक साथ बड़ी संख्या में पक्षकारों व वकीलों के कोरोना संक्रमित होने की बात मुख्य न्यायाधीश के ध्यानार्थ लाई गई। इधर औरंगाबाद बार एसोसिएशन की प्रेसिडेंट सुरेखा महाजन ने न्यायमूर्ति एस वी गंगापुरवाला को वहां सुनवाई ऑनलाइन किए जाने के आग्रह को लेकर पत्र भी लिखा है। इन तमाम पहलुओं पर गौर करने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने औरंगाबाद में मामलों की सुनवाई ऑनलाइन करने को कहा है। बैठक में वकीलों के संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News