पुल से गिरा हाईवा, मकान और मालवाहक वाहन क्षतिग्रस्त

पुल से गिरा हाईवा, मकान और मालवाहक वाहन क्षतिग्रस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-24 13:00 GMT
पुल से गिरा हाईवा, मकान और मालवाहक वाहन क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत पोड़ी के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरा, जिसकी चपेट में आने से मकान और मैजिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि पोड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे रामनारायण गुप्ता पुत्र सुंदरलाल गुप्ता का मकान फ्लाईओवर के ठीक नीचे बना है, जहां वह अपनी टाटा मैजिक क्रमांक एमपी 19 टी 2684 को भी खड़ी करते हैं। हमेशा की तरह गुरुवार रात को भी गाड़ी को पार्क कर रामनारायण और उनके परिजन खाना खाने के बाद सो गए, लेकिन शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे धमाके की आवाज के साथ उनकी नीद टूट गई। भूकम्प जैसा झटका महसूस कर सभी लोग भागकर बाहर निकल आए, पहले तो धूल के गुबार में कुछ पता नहीं चला, मगर थोड़ी देर बाद जब गौर से देखा तो समझ में आया कि खनिज से लोड हाईवा क्रमांक एमपी 21 एच 1328 फ्लाई ओवर की रेलिंग को तोड़कर नीचे गिर गया है, जिसकी चपेट में आने से मकान के सामने का हिस्सा और बाहर खड़ी मैजिक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवा का चालक केबिन में ही फंस गया था। यह खबर रामनारायण ने डायल 100 कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर चालक को बाहर निकला और अस्पताल भेज दिया, वहीं क्रेन बुलाकर हाईवा को भी घटना स्थल से हटवाया। माना जा रहा है कि झपकी लगने से चालक अपना संतुलन खो बैठा और यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय गुप्ता परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं था, वरना जनहानि हो सकती थी। रामनारायण की शिकायत पर पुलिस ने धारा 279, 337 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
 

Tags:    

Similar News