मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगा रहे अवैध रेत, गिट्टी और मार्बल, जांच से खुली पोल

मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगा रहे अवैध रेत, गिट्टी और मार्बल, जांच से खुली पोल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-02 16:24 GMT
मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगा रहे अवैध रेत, गिट्टी और मार्बल, जांच से खुली पोल

डिजिटल डेस्क,उमरिया। जिले में नई खनिज नीति-2019 के लागू होते ही खनिज विभाग सक्रिय हो गया है। चंदिया तहसील क्षेत्र में रेत, गिट्टी, मार्बल व भण्डारणों की आकस्मिक जांच की गई।  इस दौरान निरीक्षण में एक ट्रेक्टर, पांच डंपर गौण खनिज जब्त कर प्रकरण कायम किए गए हैं। खनिज विभाग की टीम ने सोमवार को मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई के लिए औचक निरीक्षण किया। चंदिया तहसील के विलायत गांव तिराहा के पास एक गौण खनिज भण्डारण मिला। खनिज निरीक्षण दिवाकर चतुर्वेदी व उनकी टीम ने स्टॉक की गई सामग्री के संबंध में पूछताछ की। मौजूद कर्मचारियों ने बताया चंदिया नगर में मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के तहत यह कैम्प प्रो. मेसर्स अतुल कुमार कुराडिया द्वारा बनाया गया है। स्टॉक सामग्री के संबंध में रिकार्ड तलब करने पर माकूल जवाब नहीं दिया गया। लिहाजा टीम ने सुपरवाइजर पंकज पाण्डेय के बयान दर्ज किए। फिर सामग्री व खनिज की माप की। कैम्प में लगभग 02 हाइवा खनिज रेत और 02 हाइवा गिट्टी थी। अवैध खनिज स्टॉक मिलने पर प्रोजेक्ट मालिक प्रशांत तिवारी निवासी सतना, प्रोजेक्ट मेनेजर डीएन उपाध्याय हाल निवास चंदिया के विरुद्ध नई खनिज नीति के तहत वैधानिक कार्रवाई के लिए प्रकरण कलेक्टर न्यायलय के लिए बढ़ाया गया।

लगातार मिल रहीं अवैध खनन की शिकायतेंं

खनिज निरीक्षक दिवाकर चतुर्वेदी ने बताया झाला, कर्चुलिहा के पास अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रहीं थी। आकस्मिक भ्रमण के दौरान बगैर नंबर का ट्रेक्टर रेत लेकर आ रहा था। न्यू फार्मा ट्रैक ट्रैक्टर, ट्राली, इंजन नंबर ई 2447580 को रोककर पूछताछ की गई। वाहन मालिक दुर्गा प्रसाद प्रजापति निवासी चंदिया बताया गया। चालक चमन पिता परदेशी कोल का कहना था वाहन मालिक के निर्देश पर उक्त रेत भरी गई थी। बगैर वैध दस्तावेज व अनुमति के उत्खनन व परिवहन करते पाए जाने पर खनिज टीम ने ट्राली के जब्त कर थाना चंदिया में पुलिस अभिरक्षा के बीच खड़ा करा दिया गया। नवीन रेत नीति 2019 के नियमों के तहत अधिकतम अर्थदंड अधिरोपित कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

ओवरलोड मार्बल ट्रक पकड़ाया

खनिज विभाग की टीम ने विगत दिवस मार्बल परिवहन करते एक डंपर भी पकड़ा है। वाहन में निर्धारित टीपी से अधिक मार्बल वेस्ट मिला। लिहाजा प्रकरण कायम कर पुलिस के सुपुर्द जब्ती दे दी गई। जानकारी अनुसार वाहन क्रमांक 21 एच 0901 को कोटलदे मार्बल खदान से कटनी भेजा गया था। वाहन चालक शिव कुमार यादव निवासी बसाढ़ी को रोककर जांच टीम ने रिकार्ड तलब किए। जांच करने पर निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज मिली। लिहाजा जब्ती की कार्रवाई करते हुए प्रकरण कायम किया जा रहा है। ज्ञात हो इस क्षेत्र से अवैध खनन व परिवहन की ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसलिए खनिज एवं पुलिस द्वारा  आकस्मिक जांच अभियान चलाया गया था। उक्त टीम द्वारा चंदिया के निकट झाला, करचुलिहा नाला एवं पतरेई ग्राम  का निरीक्षण किया गया। मिले वाहनों को रोककर जांच की।

Tags:    

Similar News