एक्सीडेंट बताकर अस्पताल में किया था दाखिल, हत्या का संदेह

एक्सीडेंट बताकर अस्पताल में किया था दाखिल, हत्या का संदेह

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-04 07:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव के रेलवे क्रासिंग सुकरी के समीप मंगलवार देर रात सड़क किनारे घायल पड़े एक युवक को कुछ युवकों ने अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां बताया गया कि युवक एक्सीडेंट में घायल हुआ है। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम के दौरान खुलासा हुआ कि युवक की मौत संदेहास्पद है। मृतक के गले पर किसी धारदार हथियार का गहरा घाव था। जिसकी वजह से उसके फेफड़े तक फट गए थे। चिकित्सक ने मामले को संदेहास्पद मानकर मृतक के कपड़े और बिसरा जब्त कराया है।

रात को घर से निकला था

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि वार्ड नम्बर 11 जुन्नारदेव निवासी 26 वर्षीय ओमप्रकाश पिता टूटूराम आहके को रात लगभग 2.30 बजे जुन्नारदेव अस्पताल से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान सुबह 5.30 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बताया कि पिछलली रात दस बजे ओमप्रकाश किराना सामान लेकर मां कमलाबाई के साथ घर लौटा था। मां से उसने सौ रुपए मांगे। मां ने रुपए देने से इनकार किया तो वह बाइक लेकर घर से निकल गया था। इसके बाद देर रात संतोष नामक युवक घर आया, उसने ओमप्रकाश के एक्सीडेंट होने की जानकारी दी। जब वे अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने ओमप्रकाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे युवक

बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश अपने साथियों के साथ किसी बर्थडे पार्टी से लौट रहा था। इसके बाद वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान उसके साथ बाइक पर एक राहुल नामक युवक भी था। रास्ते में वे लोग सड़क हादसे का शिकार हुए या किसी ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

गले से लेकर फेफड़े तक घाव

जिला अस्पताल में डॉ.अजय राठौर ने मृतक का पीएम किया। पीएम के दौरान मृतक के गले में गहरा घाव दिखाई दिया। जो सामान्यत: किसी सड़क हादसे में नहीं होता। मामले को संदेहास्पद मानकर चिकित्सक ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। बताया जा रहा है कि युवक के गले से लेकर फेफड़े तक घाव था। जिसकी वजह से उसका फेफड़ा फट गया था। 

क्या कहते हैं अधिकारी

युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां उसका पीएम हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने पर तय होगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है। मामले को संदेहास्पद मानकर जांच की जा रही है। -प्रतीक्षा मार्को, टीआई, जुन्नारदेव थाना 
 

Tags:    

Similar News