जबलपुर में सबसे छोटा 10.42 घंटे का दिन, 13.18 घंटे की रात - मंगलवार को 1 मिनट लंबी होगी दिन की अवधि

जबलपुर में सबसे छोटा 10.42 घंटे का दिन, 13.18 घंटे की रात - मंगलवार को 1 मिनट लंबी होगी दिन की अवधि

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-22 09:37 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में सोमवार यानी 21 दिसम्बर को साल का सबसे छोटा  दिन 10  घंटे 42 मिनट का रहा, वहीं रात 13 घंटे 18 मिनट की रही। पिछले साल यह दिन 22 दिसम्बर को पड़ा था। इसे विंटर सॉल्सटिस कहा जाता है। इससे पहले 2017 में भी विंटर सॉल्सटिस 21 दिसंबर को ही पड़ा था। सोलर सिस्टम का हर ग्रह अलग-अलग एंगल पर झुका हुआ है। धरती भी अपने एक्सिस पर 23.5 डिग्री झुकी हुई है। धरती के अपने एक्सिस पर झुके होने, उसके अपनी धुरी पर चक्कर लगाने जैसे फैक्टर्स के कारण किसी एक जगह पडऩे वाली सूर्य की किरणों का समय साल के अलग-अलग दिन अलग होता है।
क्यों बदलती है तारीख - धरती का एक साल 365.25 दिन में पूरा होता है। यानी हर साल जिस वक्त सूरज की किरणें सबसे कम समय के लिए धरती पर आती हैं, वो समय करीब छह घंटे शिफ्ट हो जाता है। इसी वजह से हर चार साल में लीप ईयर होता है, जो इस समय को एडजस्ट करता है। धरती के एक साल और लीप ईयर से एडजस्टमेंट के कारण विंटर सॉल्सटिस 20, 21, 22 या 23 दिसंबर में से किसी एक दिन पड़ता है।  
 ऐसे समझें गणित -  जबलपुर में सोमवार  सुबह 6:48 बजे सूरज उगा और शाम 5:30 पर सूर्यास्त हुआ। यानी, पूरे दिन की लंबाई 10 घंटे 42 मिनट रही। अब एक दिन पहले यानी 20 दिसंबर की बात करें तो शहर में सुबह 6:47 पर सूरज उगा और 5:30 पर सूर्यास्त हुआ था। यानी दिन की कुल लंबाई सोमवार  से एक मिनट ज्यादा 10 घंटे 43 मिनट थी। वहीं, 22 दिसंबर को सुबह 6:48 बजे सूरज उगेगा और 5:31 पर सूर्यास्त होगा। यानी दिन की लंबाई 21 दिसम्बर से एक मिनट ज्यादा होगी।  

Tags:    

Similar News