जनसुनवाई - 5 बार दिया आवेदन फिर भी नहीं हुआ निराकरण

जनसुनवाई - 5 बार दिया आवेदन फिर भी नहीं हुआ निराकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-10 09:16 GMT
जनसुनवाई - 5 बार दिया आवेदन फिर भी नहीं हुआ निराकरण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनता की समस्या सुनने और उसका निराकरण करने जनसुनवाई शुरू की गई है कलेक्ट्रेट में हर सप्ताह आवेदन लिए जाते हैं और संबंधित विभाग तक पहुँचा दिए जाते हैं इसके बाद भी लोगों को कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। बरेला के पड़वार से पहुँची महिला कंचन सोनी का कहना था कि पति की मृत्यु के बाद संबल योजना का लाभ मिल जाएगा लेकिन 5 बार आवेदन देने के बाद भी भटकना पड़ रहा है। अधिकारी यही कहते हैं कि यह मामला सामान्य मृत्यु का नहीं है हालाँकि उनके पास पूरे कागज हैं फिर भी मदद नहीं मिल पा रही है। कलेक्ट्रेट में डेढ़ सौ से ज्यादा आवेदन पहुँचे। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का समय पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक है। मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार और सृष्टि प्रजापति ने लोगों की समस्याएँ सुनीं। हालाँकि इसके बाद भी ज्यादातर लोग कलेक्टर को शिकायत सौंपने बैठे रहे। दोपहर बाद जब कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पहुँचे तो उन्हें आवेदन देने लोगों की कतार लग गई। हर आवेदक की समस्या सुनने के बाद उन्होंने शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। 
जनसुनवाई में ज्यादातर शिकायतें व्यक्तिगत ही थीं। जिसमें तिलहरी क्षेत्र में रहने वाली विस्थापित रेशमा झारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की एक किश्त तो मिल गई उसके बाद कोई पैसा नहीं मिला। खेरमाई वार्ड निवासी गणेश प्रसाद साहू ने बताया कि उनकी संपत्ति पर कब्जा कर जबरन रजिस्ट्री करा ली गई है। सुहागी निवासी पूर्णिमा नागपूरे का कहना है कि उनके पति ने लोन लिया था उनकी अब मृत्यु हो गई है और वे अब किश्त नहीं चुका सकतीं इसलिए कोई मदद की जाए। इसी तरह सहारा इंडिया में पैसा फँसे होने की दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें पहुँचीं।
 

Tags:    

Similar News