महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर न्यायिक हिरासत में कालीचरण महाराज 

मुंबई महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर न्यायिक हिरासत में कालीचरण महाराज 

Tejinder Singh
Update: 2022-01-21 15:18 GMT
महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर न्यायिक हिरासत में कालीचरण महाराज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के मामले  में हिरासत में लिए गए कालीचरण महाराज को शुक्रवार को ठाणे की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कालीचरण को ठाणे पुलिस की एक टीम ने छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर की जेल से बुधवार को हिरासत में लिया था जहां वह इसी तरह के आरोपों में बंद था। कालीचरण के खिलाफ राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने एफआईआर दर्ज कराई थी। कालीचरण ने रायपुर में आयोजित धर्मसंसद के दौरान महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी। 

 

Tags:    

Similar News