कच्चे घर की दीवार गिरी, मां-बेटी समेत 3 महिलाएं दबीं

 कच्चे घर की दीवार गिरी, मां-बेटी समेत 3 महिलाएं दबीं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-20 09:40 GMT
 कच्चे घर की दीवार गिरी, मां-बेटी समेत 3 महिलाएं दबीं

डिजिटल डेस्क  सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सकरिया गांव में कच्चे घर की दीवार गिरने से मां-बेटी समेत 3 महिलाएं दब गईं, जिन्हें ग्रामीणों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल ले आए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को पंचवटी सतनामी पति मोहनलाल 40 वर्ष अपनी बेटी ज्योति सतनामी 15 वर्ष और पड़ोसी केशरिया बाई पति रामसखा सतनामी 60 वर्ष के साथ दिनेश साकेत के पुराने घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रही थी, तभी मिट्टी की दीवार ढह गई जिसके मलबे में तीनों दब गईं। हादसा होते ही मोहल्ले-पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े, किसी तरह मलबा हटाकर महिलाओं को बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
एक की हालत गंभीर
यहां पर केशरिया बाई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि पंचवटी को परिजन रेफर करवाकर बिरला हास्पिटल ले गए। वहीं उसकी बेटी का इलाज जिला चिकित्सालय में ही किया जा रहा है। बताया गया है कि दिनेश ने गांव में ही दूसरी जगह घर बना लिया है। पुराने मकान में कोई नहीं रहता था, देखरेख न होने से घर की हालत खस्ता हो गई थी। अस्पताल चौकी पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

Tags:    

Similar News