लेह लद्दाख से लौटे जवान समेत दो मिले कोरोना संक्रमित - ट्रू नॉट से पॉजिटिव आए युवक, परिजनों को किया क्वारेंटाइन

लेह लद्दाख से लौटे जवान समेत दो मिले कोरोना संक्रमित - ट्रू नॉट से पॉजिटिव आए युवक, परिजनों को किया क्वारेंटाइन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-17 10:24 GMT
लेह लद्दाख से लौटे जवान समेत दो मिले कोरोना संक्रमित - ट्रू नॉट से पॉजिटिव आए युवक, परिजनों को किया क्वारेंटाइन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को दो नए मरीज सामने आए है। इन संक्रमितों में एक लेह लद्दाख से लौटा सेना का जवान और दूसरा अहमदाबाद से आया युवक शामिल है। दोनों युवकों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।  
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि चांद क्षेत्र निवासी संक्रमित युवक लेह लद्दाख में सेना में पदस्थ है। वह बीती 6 जुलाई को अपने घर लौटा था। स्वास्थ्य खराब होने पर दो दिन पहले उसका स्वाव सेंपल लिया गया था। गुरुवार को युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह अहमदाबाद से दो दिन पहले लौटा परतला क्षेत्र का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। दोनों की रिपोर्ट प्राप्त होते ही क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया।
परिजनों को किया क्वारेंटाइन-
संक्रमित मिले कोरोना संक्रमित परतला के युवक के संपर्क में आने पर उसके परिवार के तीन सदस्यों को क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है। इसी तरह सेना के जवान के संपर्क में आने वाले परिवार के 13 सदस्यों को 108 एम्बुलेंस से क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है।
जबलपुर से 69 रिपोर्ट प्राप्त, सभी नेगेटिव-
जिले के 69 संदिग्धों के स्वाव सेंपल बीती 11 जुलाई को जबलपुर लैब भेजी गई थी। जांच मशीन में खराबी आने पर छठवें दिन गुरुवार को प्राप्त हुई है। सभी 69 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं गुरुवार को 273 संदिग्धों के स्वाव सेंपल लिए गए है। सभी सेंपल सिम्स लैब भेजे गए है।
 

Tags:    

Similar News