लॉक डाउन अब 31 मार्च तक, एमपी-यूपी बार्डर के बाद अंतरजिला सीमाएं भी सील 

 लॉक डाउन अब 31 मार्च तक, एमपी-यूपी बार्डर के बाद अंतरजिला सीमाएं भी सील 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-23 07:57 GMT
 लॉक डाउन अब 31 मार्च तक, एमपी-यूपी बार्डर के बाद अंतरजिला सीमाएं भी सील 

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना वायरस के संक्रणम से बचाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने रविवार को 31 मार्च तक के लिए जिले से लगे रीवा ,पन्ना और कटनी जिले की सीमाएं सील करा दी हैं। उल्लेखनीय है, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से लगा चित्रकूट का अंतरराज्यीय बार्डर पहले से ही लॉकडाउन है। अंतरजिला सीमाएं  सील किए जाने के बाद अब यात्री बसें तथा अन्य सवारी वाहन सतना जिले के बाहर रीवा ,पन्ना और कटनी जिलों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इन जिलों से सतना जिले की सीमा के अंदर आने वाले यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा और कोरोना का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। संक्रमण की स्थिति में मेडिकल टीम संबंधित को अपनी निगरानी में ले लेगी और समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। 
चित्रकूट के मेला परमिट निरस्त :--- 
उल्लेखनीय है, चित्रकूट में 24 मार्च को अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को रोकने के लिए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने चित्रकूट के सभी मेला परमिट पहले ही रद्द कर दिए हैं। चित्रकूट मार्ग की सभी रुटीन बसों के साथ जिले के अंदर चलने वाली नियमित बसों को इस शर्त के साथ परमिट दिए गए हैं कि वे एक सीट पर सिर्फ एक ही सवारी को बैठाएं। आदेश में ये भी स्पष्ट किया गया है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान आधार कार्ड या फिर इसी स्तर का कोई मान्य पहचान पत्र अपने साथ लेकर चलें। 
 

Tags:    

Similar News