50 हजार की रिश्वत लेते चंदिया सीएमओ व उपयंत्री को लोकायुक्त ने किया ट्रैप

50 हजार की रिश्वत लेते चंदिया सीएमओ व उपयंत्री को लोकायुक्त ने किया ट्रैप

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-26 07:28 GMT
50 हजार की रिश्वत लेते चंदिया सीएमओ व उपयंत्री को लोकायुक्त ने किया ट्रैप

डिजिटल डेस्क उमरिया । जिले की चंदिया नगर पंचायत में सीएमओ सुश्री रीना सिंह राठौर व उपयंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। ठेकेदार मो. अमीर खान निवासी सिंगरौली ने बिल भुगतान के बदले आधी रकम मांगने पर शिकायत लोकायुक्त रीवा से की थी। परीक्षण उपरांत बुधवार शाम टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा व उनकी 20 सदस्यीय टीम ने चंदिया स्थित सीएमओ के आवास में छापेमारी की। दोनों अधिकारियों को 50 हजार लेते ट्रैप कर लिया। 
ठेकेदार है अमीर खान
 टीआई हितेन्द्रनाथ ने बताया अमीर खान चंदिया क्षेत्र में ठेकेदारी का कार्य करता है। परिषद अंतर्गत उसने एक सड़क निर्माण की थी। बदले में उसे 2.84 लाख रुपए का भुगतान हुआ था। इसके अलावा भी वह गोपालपुर में स्कूल का कार्य करवा रहा था। सीएमओ ने सड़क निर्माण में भुगतान के बदले 50 प्रतिशत राशि मांगी थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त से हुई। मामला सही पाए जाने पर उन्होंने 50 हजार रुपए देने के लिए फरियादी को सीएमओ के पास भेजा, जैसे ही शाम को सीएमओ रीना सिंह ने अपने घर में उक्त रुपए उपयंत्री को देने के लिए कहा लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ दोनों को दबोच लिया। शाम करीब 7.30 बजे से कार्रवाई जारी है।

Tags:    

Similar News