महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिल और हरियाणा ने किया फाइनल में प्रवेश -राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन स्पर्धा 

महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिल और हरियाणा ने किया फाइनल में प्रवेश -राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन स्पर्धा 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-13 09:37 GMT
महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिल और हरियाणा ने किया फाइनल में प्रवेश -राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन स्पर्धा 

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नगर में राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन स्थानीय स्टेडियम मैदान स्थित बैडमिंटन हॉल एवं सतपुड़ा क्लब में किया जा रहा है। स्पर्धा के दूसरे दिन टीम इवेंट्स के 52 मैचेस खेले गए। बालक एवं बालिका वर्ग के रोमांचक मुकाबले देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान पर दिनभर मौजूद रहे। मंगलवार को खेले गए बालिका वर्ग के टीम इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, तमिलनाडू एवं कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालक वर्ग में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक एवं आंध्रप्रदेश की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुूंच गई। स्पर्धा के तीसरे दिन ये सभी टीमें नाक आउट मुकाबले खेलेंगी।  तीसरे दिन स्पर्धा सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। जिसमें 8 बजे से टीम इंवेंट्स, सुबह 8.30 बजे से युगल के 3 मुकाबले एवं सुबह 10 बजे से 104 व्यक्तिगत मुकाबले खेले जाएंगे। स्पर्धा में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े मौजूद रहे।
स्पर्धा के मुख्य निर्णायक
स्पर्धा में एसजीएफआई टेक्नीकल चेयरमेन एस जिलानी बाशा आंध्रप्रदेश, पर्यवेक्षक परमेश्वर जाट अजमेर, पंकज कुमार दिल्ली, टूर्नामेंट रेफरी मानस शाह उत्तराखंड, नेशनल एम्पायर जी भरत आंध्रप्रदेश व अमित पवार भोपाल, स्टेट ऑफिशियल एम्पायर जावेद खान, राकेश चौरसिया एवं संजीव आनदेव निभा रहे है। 
 

Tags:    

Similar News