एनएच 43 में बस हाईवा की जोरदार भिडंत - बस में भड़की आग , एक दर्जन यात्री घायल ,6 माह की मासूम की मौत

एसपी व कलेक्टर पहुंचे मौके पर एनएच 43 में बस हाईवा की जोरदार भिडंत - बस में भड़की आग , एक दर्जन यात्री घायल ,6 माह की मासूम की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-08 14:28 GMT
एनएच 43 में बस हाईवा की जोरदार भिडंत - बस में भड़की आग , एक दर्जन यात्री घायल ,6 माह की मासूम की मौत

डिजिटल डेस्क उमरिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में शुक्रवार की शाम चंदिया बरमबाबा ढावा के समीप यात्री बस व गिट्टी ले जा रहे हाइवा में आमने-सामने की भिडंत हो गई। बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। भीतर बैठे यात्रियों को भी चोट आ गई  और 6 माह की दीपांशी की मौत हो गई । घटना के कुछ देर बाद ही हाइवा की डीजल टंकी से आग भड़क उठी। गनीमत रही कि राहगीरों की सजगता से भीतर बैठे यात्रियों को आग भड़कने के पहले ही बाहर निकाल लिया गया। साथ ही घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनो के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। ईधर धीरे-धीरे आग पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक उमरिया से दमकल वाहन वहां पहुंचता काले धुएं के गुबार के बीच बस खाक हो चुकी थी। घंटेभर की मशक्कत के बाद आखिरकार आग को बुझाया गया।  एक दर्जन लोग अस्पताल में उपचाररत हैं। भीषण हादसे की खबर सुनते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व एसपी प्रमोद सिन्हा मौके पर पहुंचे। हादसे में घायलो को उपचार के इंतजाम कर मार्ग से आवागमन चालू कराया गया। एसपी सिन्हा ने कहा है किन परिस्थितियों में यह दुर्घटना हुई इसकी विवेचना करेंगे। दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 21 एच 1452 सुतरी खदान से गिट्टी लेकर उमरिया जा रहा था। वहीं बस क्रमांक एमपी 21 पी 0564 घुलघुली से यात्रियों को लेकर सिहोर जा रही थी। हादसे के वक्त बस में करीब 20 यात्री सवार बताए गए हैं।
 

Tags:    

Similar News