सतना-रीवा से पहले दिन खाली गई  व्यापारियों की पार्सल गाड़ी 

सतना-रीवा से पहले दिन खाली गई  व्यापारियों की पार्सल गाड़ी 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-02 10:03 GMT
सतना-रीवा से पहले दिन खाली गई  व्यापारियों की पार्सल गाड़ी 

  डिजिटल डेस्क  सतना। देशव्यापाी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से व्यापारियों और किसानों के लिए चलाई गई दो बोगी की पार्सल गाड़ी बुधवार को पहले दिन सतना-रीवा से अनूपपुर खाली गई। रेल सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार की मांग पर जिन 5 पार्सल गाडिय़ों को शुरु किया गया है उनमें से गाडिय़ां सतना होकर रीवा से अनूपपुर और रीवा से सिंगरौली के बीच शुरु की गई हैं। ये पार्सल गाडिय़ां 15 अप्रैल तक चलेंगी। 
 ये है समय सारिणी :----------
 * रीवा से सिंगरौली :----
 (सोमवार,बुधवार और शुक्रवार) 
 रीवा : सुबह 8 बजे
 सतना: सुबह 9 बज कर 10 मिनट 
 मैहर : सुबह 10 बज कर 10 मिनट 
  *  सिंगरौली से रीवा :----
 ( मंगलवार , गुरुवार, शनिवार ) 
  मैहर : दोपहर 3 बज कर 35 मिनट
  सतना : दोपहर 4 बज कर 20 मिनट 
  रीवा : शाम रीवा 6 बजे  
******
  *  सिंगरौली से रीवा :---- 
(सोमवार,बुधवार, श्ुाक्रवार )
  रीवा: सुबह 8 बजे
  सतना : सुबह 9 बज कर 10 मिनट 
 मैहर : सुबह 10 बज कर 10 मिनट 
  *  रीवा से सिंगरौली :---- 
(मंगलवार, गुरुवार ,शनिवार ) 
  मैहर : दोपहर 2 बज कर 40 मिनट 
  सतना : दोपहर 3 बज कर 30 मिनट 
  रीवा : शाम 5 बज कर 20 मिनट 

Tags:    

Similar News