मैदान में खेल रहे बच्चे पर गिरी आकाशीय बिजली ,महिला झुलसी

मैदान में खेल रहे बच्चे पर गिरी आकाशीय बिजली ,महिला झुलसी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-27 09:06 GMT
मैदान में खेल रहे बच्चे पर गिरी आकाशीय बिजली ,महिला झुलसी

डिजिटल डेस्क, सतना। अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत हो गई तो महिला घायल हो गई वहीं 15 बकरियां भी मारी गई। इस संबंध में धारकुंडी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुदरहा विासी अनिल सिंह लोध पुत्र राजाराम 9 वर्ष अपने घर के पास दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान बुधवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे बारिश के साथ पेड़ पर गाज गिर गई,जिसकी चपेट में आने से अनिल की मौत हो गई तो एक बच्चा बेसुध हो गया जिसकी हालत उपचार के बाद खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं सभापुर थाना क्षेत्र के नकेहली में भी गाज गिरने की घटना सामने आई। पुलिस के मुताबिक ममता यादव पति कृष्णकांत अपने घर से 28 बकरियों को लेकर खेतो की तरफ गई थी,जहां दोपहर में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। तब भीगने से बचने के लिए महिला ने आम के पेड़ की शरण ले ली और बकरियों को भी एकत्र कर लिया। इसी बीच गारज-चमक के साथ पेड़ पर गाज गिर गयी। जिसकी चपेट में आने से 15 बकरियों की मौके पर मौत हो गई तो 7 बकरिया गंभीर रुप से झुलस गई वहीं महिला बेहोश हो गई। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से बिरसिंहपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने ममता को सतना रेफर कर दिया।
 

लूट का खुलासा,चार गिरफ्तार 

कोठी थाना क्षेत्र में उजरौधा- देवरी के बीच प्राइवेट कंपनी के एजेंट को रोककर  लूट-पाट करने वाले गिरोह का पर्र्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को धरदबोचा जिनके कब्जे से नगदी सहित दो बाइक, दो मोबाइल और कई क्विंटल बिजली का तार बरामद किया गया। जबकि गैंग लीडर चकमा देकर बच निकला। उक्त जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि महिलाओं के स्व सहायता समूहो को आसान किश्तों पर लोन देने वाली कंपनी का कर्मचारी सोनू दहायत पुत्र प्रभूदयाल 24 वर्ष निवासी सिघौरा थाना अमानगंज जिला पन्ना हाल नागौद विगत 1 जून को बरहा,इटमा, नौखड़ और श्रीनगर से किश्त की वसूली कर उजरौधा जा रहा था। देर शाम जब वह देउरी से आगे निकला तभी पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रास्ता रोककर मोबाइल व बैग छीन लिया,जिसमें कंपनी के कागजात,नगदी व अंगूूठा लगाने की मशीन रखी थी। 
 

Tags:    

Similar News