मुंबई के बाहर रहने वाले विधायकों को महानगर में मिलेगा घर

मुख्यमंत्री का ऐलान मुंबई के बाहर रहने वाले विधायकों को महानगर में मिलेगा घर

Tejinder Singh
Update: 2022-03-24 15:21 GMT
मुंबई के बाहर रहने वाले विधायकों को महानगर में मिलेगा घर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एमएमआर क्षेत्र के बाहर रहने वाले विधायकों को मुंबई के गोरेगांव इलाके में 300 घर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सभी दलों के विधायकों को स्थाई घर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ घोषणा नहीं करती काम करके भी दिखाती है। विनियम 293 के तहत चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि 1995 में जब युति सरकार सत्ता में आई तब हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को उनके हक का घर दिलाने के लिए झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना शुरू की हालांकि यह बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में रोजी रोटी मिल जाती है लेकिन मकान नहीं मिलता। जो लोग ट्रांजिक्ट कैंप में रहते हैं, उन्हें घर देने की योजना है। महाविकास आघाड़ी के तीनों मंत्रियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुंबई के बारे में गंभीरतापूर्वक विचार किया। अभी तक मुंबई का विचार सोने का अंडा देने वाली मुर्गी के रूप में होता था। ठाकरे ने कहा कि मुंबई में कई योजनाएं शुरु करनी है, लेकिन सब कुछ अपने हाथ में नहीं है। धारावी का पुनर्विकास करने की योजना है। रेलवे को जमीन के लिए 800 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक जमीन नहीं मिली है। रेलवे मंत्री से बातचीत भी हो चुकी है। केंद्र की जमीन का किस तरह विनियोजन होना चाहिए, इसका केंद्र सरकार से फॉलोअप कर फैसला होना चाहिए।

Tags:    

Similar News