मुनगंटीवार ने किया सत्ता परिवर्तन का दावा- राऊत बोले - अच्छा मजाक है

मुनगंटीवार ने किया सत्ता परिवर्तन का दावा- राऊत बोले - अच्छा मजाक है

Tejinder Singh
Update: 2021-03-12 11:44 GMT
मुनगंटीवार ने किया सत्ता परिवर्तन का दावा- राऊत बोले - अच्छा मजाक है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने राज्य में सत्ता परिवर्तन का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल के बाद महाराष्ट्र का भी नंबर लगेगा। विधानसभा में उन्होंने शायराना अंदाज में कहा था कि बस 3 माह की देरी है। गुुरुवार को नागपुर में उन्होंने अपने दावे को दोहराते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के दिन पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा- भाजपा का मिशन महाराष्ट्र शुरू है। 4 माह बाद भाजपा फिर से सत्ता में होगी। जनहित विरोधी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। शुभकार्य कभी न कभी होगा। जनता ने भाजपा को समर्थन दिया है। लेकिन 3 दलों ने एकत्रित होकर जनादेश के साथ बेईमानी की है। सत्ता के लिए अनैतिक गठबंधन किया गया है। केवल 105 विधानसभा सदस्यों के भरोसे सत्ता में आने के प्रश्न पर मुनगंटीवार ने कहा कि आप देखते रहे, अभी क्या बताएं।

अच्छा मजाक कर लेते हैं सुधीर मुनगंटीवारः राऊत 

उधर महाविकास आघाड़ी सरकार गिरने की चेतावनी पर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने जवाब दिया है। गुरुवार को राऊत ने कहा कि मुनगंटीवार अच्छा मजाक करते हैं। सरकार अगले साढ़े तीन साल तक मजबूती से काम करेगी। मुनगंटीवार और भाजपा को सरकार के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। राऊत ने कहा कि भाजपा को अब तीन महीने, दो महीने, 12 दिन में सरकार गिरने की तारीख देना बंद करना चाहिए। राऊत ने कहा कि भाजपा का पहले पश्चिम बंगाल और केरल में नंबर लगने दीजिए।  दूसरी तरफ नागपुर में मुनगंटीवार ने कहा कि ‘शुभ काम कभी न कभी तो होगा।’ उन्होंने कहा कि सरकार तीन महीने में नहीं तो चार महीने में गिरेगी। क्योंकि जनता ने सरकार नहीं बनाई है। शिवसेना ने बेईमानी करके सरकार बनाई है। मुनगंटीवार ने कहा कि ऐसा समझकर चलिए कि पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद महाराष्ट्र का नंबर आएगा। इससे पहले बुधवार को विधानसभा में मुनगंटीवार ने शायराना अंदाज में कहा था कि ‘कुछ देर की खामोशी है। फिर शोर आएगा। तुम्हारा सिर्फ तीन महीने का वक्त रहा है। हमारा दौर फिर से आएगा।’ 

 

Tags:    

Similar News