नारायणपुर : आत्मा योजनांतर्गत निःशुल्क मछली बीज का वितरण : कृषि विभाग ने 25 हितग्राहियों को दिये 100 किलो मछली बीज

नारायणपुर : आत्मा योजनांतर्गत निःशुल्क मछली बीज का वितरण : कृषि विभाग ने 25 हितग्राहियों को दिये 100 किलो मछली बीज

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-14 11:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नारायणपुर। 14 सितम्बर 2020 जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने तथा किसानों की अतिरिक्त आय का साधन मुहैया कराने के उद्देश्य से कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग नारायणपुर द्वारा आत्मा योजनांतर्गत जीर्णाेद्वार हुये डबरी/तालाबों में मछली पालन के हेतु निःशुल्क मत्स्य बीज का वितरण किया गया। इस योजना से नारायणपुर जिले के 25 किसानों को प्रति किसान 4 किलो के हिसाब से 100 किलो मछ्ली बीज का वितरण किया गया। जिसमें नारायणपुर विकासखण्ड के 15 किसानों को 60 किलो तथा ओरछा विकासखण्ड के 10 किसानों को 40 किलो मछली बीज वितरित किया गया। एस.शुक्ल/राहुल/937

Similar News