निरुपम ने चेताया - शिवसेना के साथ जाना कांग्रेस को दफन करने जैसा

निरुपम ने चेताया - शिवसेना के साथ जाना कांग्रेस को दफन करने जैसा

Tejinder Singh
Update: 2019-11-21 12:56 GMT
निरुपम ने चेताया - शिवसेना के साथ जाना कांग्रेस को दफन करने जैसा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने शिवसेना से गठबंधन को लेकर एक बार फिर पार्टी को आगाह किया है। निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली जिस सरकार की योजना बन रही है, अगर उसमें कांग्रेस शामिल होती है तो यह भारी भूल होगी। निरुपम ने कहा कि यह राज्य में सबसे पुरानी पार्टी के अस्तित्व को दफन करने के समान होगा। पूर्व सांसद ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को आगाह किया कि वह इस संबंध में दबाव में नहीं आए। निरुपम ने ट्विट कर कहा कि ‘कांग्रेस ने कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश में बसपा से हाथ मिलाने की गलती की थी, तब से ऐसी पिटी की आज तक नहीं उठ पाई, महाराष्ट्र में भी हम वैसी ही गलती करने जा रहे हैं। शिवसेना की सरकार में तीसरे नंबर की पार्टी बनना कांग्रेस को यहां दफन करने जैसा है।’ शिवसेना से कांग्रेस में आये मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निरुपम लगातार शिवसेना के साथ सरकार में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं। 


 

Tags:    

Similar News