अब न्यू जनरेशन सिस्टम से होगी बिजली की बिलिंग - सर्वर डाउन होने की समस्या से भी मिलेगी निजात 

अब न्यू जनरेशन सिस्टम से होगी बिजली की बिलिंग - सर्वर डाउन होने की समस्या से भी मिलेगी निजात 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-20 09:21 GMT
अब न्यू जनरेशन सिस्टम से होगी बिजली की बिलिंग - सर्वर डाउन होने की समस्या से भी मिलेगी निजात 

डिजिटल डेस्क सतना। पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिल तैयार करने वाले अपने 2 पुराने सॉफ्टवेयर आरएमएम और सीसीएनबीसी को विदा करने जा रही है। पहले चरण में मार्च माह से सिटी डिवीजन सतना और संचारण संधारण संभाग मैहर में बिजली की बिलिंग नए सॉफ्टवेयर यानि एनजीबी (न्यू जनरेशन सिस्टम) के माध्यम से की जाएगी। इसके बाद क्रमश: इसी सॉफ्टवेयर की मदद से पूरे जिले की बिलिंग की व्यवस्था की जाएगी। पहले दौर में लगभग एक लाख उपभोक्ताओं के  आईबीआरएस नम्बर बदले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में बुधवार को सिटी डिवीजन में प्रमुख प्रशिक्षक विपिन धक्कड़ ने कंपनी के संबंधित अमले को प्रशिक्षण भी प्रदान किया। 
 क्या हैं फायदे 
 विद्युत कंपनी के अधिकारियों के दावे के मुताबिक इससे बिल तैयार करना आसान हो जाएगा। उपभोक्ताओं को मिलने वाले छूट संबंधी लाभ पारदर्शी हो जाएंगे। बिल से संबंधित शिकायत मिलने पर फौरन डॉटा को रिकॉल किया जा सकेगा। तत्काल शिकायत के समाधान में मदद मिलेगी। अभी सिटी और मैहर डिवीजन की बिलिंग 
 सीसीएनबी सिस्टम से और शेष जिले की बिलिंग आरएमएस से होती है। गलत बिलिंग की शिकायतें आम हैं। अब न्यू कनेक्शन के साथ ही बिलिंग भी शुरु हो जाएगी।    
इनका कहना है
बिजली कम्पनी द्वारा सीसीएनबी साफ्टवेयर को बन्द कर उसके जगह एनजीबी सिस्टम से बिजली बिलिंग की जाएगी। इस सिस्टम से बिजली बिलिंग कराने  में आसानी होगी। वहीं जरूरत के अनुसार उपभोक्ताओं को समय पर डाटा भी उपलब्ध करा कर संतुष्ट भी किया जा सकेगा। 
राजकुमार पांडेय, डीई सिटी डिवीजन सतना
 

Tags:    

Similar News