गुजरने वाली एक ट्रेन रद्द, एक चलेगी 

अकोला गुजरने वाली एक ट्रेन रद्द, एक चलेगी 

Tejinder Singh
Update: 2022-07-10 10:39 GMT
गुजरने वाली एक ट्रेन रद्द, एक चलेगी 

डिजिटल डेस्क, अकोला. रेल विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए 34 यात्री ट्रेनों को 16 जुलाई तक रद्द करने के आदेश दिए थे। लेकिन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष छत्तीसगड व ओडिसा के दौरे पर आने की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। रेल विभाग ने तत्काल एक आदेश जारी करते हुए 27 गाडियों को पूर्ववत करने के निर्देश जारी कर दिए। अधिकारियों को अनुमान है कि यदि अध्यक्ष आने पर यदि उग्र भीड़ उनके समक्ष ट्रेनों की स्थिति को लेकर आंदोलन कर देती है तो उन पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। इस आशंका के चलते रेल विभाग ने आनन फानन में 27 यात्री ट्रेनों को पूर्ववत करने का फैसला लिया। रेल विभाग के इस आदेश में अकोला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले दो ट्रेनों में एक एक ट्रेन चलेगी जबकि दूसरी ट्रेन 16 जुलाई तक बंद रहेगी। 

इन ट्रेनों से यात्रा करने वालों को होगी परेशानी 

रेल विभाग ने 34 में से 27 यात्री ट्रेनों को आरंभ करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा। 12767 नांदेड संतरागाछी एक्सप्रेस, 12768 सांतरागाछी एक्सप्रेस, 22847 विशाखापत्तनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22848 एलटीटी विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20843 बिलासपुर भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20844 भगत की कोठी बिलासपुर साप्ताहिक ट्रेन का समावेश है। 

अकोला से चलने वाली गाडि़यां {रेल विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के बाद बंद हो चुकी गाडियों को पुन:ह चलाया जायेगा। जिसमें 12880 भुवनेश्वर से कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई, 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल भुवनेश्वर साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जुलाई, 22866 पुरी लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जुलाई, 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (इस ट्रेन को अकोला में स्टाप नहीं है) 14 जुलाई, 22865 हटिया एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 जुलाई, 12811 एलटीटी हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस को 17 जुलाई से चलाया जायेगा। 

 

Tags:    

Similar News