भोपाल में सड़क हादसे में पन्ना के इंजीनियर युवक की मौत - इकलौता बेटा था मृतक

भोपाल में सड़क हादसे में पन्ना के इंजीनियर युवक की मौत - इकलौता बेटा था मृतक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-23 13:47 GMT
भोपाल में सड़क हादसे में पन्ना के इंजीनियर युवक की मौत - इकलौता बेटा था मृतक

डिजिटल डेस्क पन्ना। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से बाणगंगा चौराहा के बीच ढ़लान पर ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित हुये हार्वेस्टर ने यहां के होनहार युवा को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई । घटना में हार्वेस्टर ने 10 से ज्यादा वाहनों को रौंद दिया । मोटरसाईकिल में अपने मित्रो के साथ बैठे पन्ना का कटरा मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय युवक इंजीनियर प्रभाकर उर्फ प्रिंस तिवारी पिता राजेन्द्र तिवारीअपने मामा के यहां जा रहा था । मृतक प्रभाकर उर्फ प्रिंस तिवारी अपने पिता का इकलौती संतान है ।
दस वाहनों को रोंदा 
घटित हुई घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार रोशनपुर चौराहा से बाणगंगा चौराहा के बीच नीचे आते समय हार्वेस्टर का ब्रेक फेल हो गया । वह बेकाबू होकर सड़क पर खड़े वाहनो को टक्कर मारते हुये आगे बढ़ता चला गया। इसी दौरान प्रभाकर उर्फ प्रिंस तथा उसके दो अन्य मित्र जिस मोटरसाईकिल में सवार थे उस मोटरसाईकिल सहित हार्वेस्टर के नीचे आ गये ।  घायल प्रिंस को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया ।  गंभीर रूप से घायल प्रिंस को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी रात में ही मौत हो गयी। मृतक युवक के पन्ना निवासी परिजनो ने बताया कि प्रिंस ने भोपाल से बीई की पढ़ाई पूरी की इसके बाद वह इंदौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था । 22 अक्टूबर को वह ट्रेन से इंदौैर से भोपाल आया और उसे भोपाल में निवासरत् मामा जोकि पन्ना के ही निवासी है भोपाल से साथ में पन्ना आना था। इंदौर से भोपाल पहुंचने के बाद उसने भोपाल में निवासरत् अपने मित्रो से मामा के घर तक जाने के लिये मोटरसाईकिल मंगायी गयी थी ।

Tags:    

Similar News