पुलवामा पर राज ठाकरे के बयान को लेकर हाईकोर्ट में याचिका, सीआईडी जांच की मांग

पुलवामा पर राज ठाकरे के बयान को लेकर हाईकोर्ट में याचिका, सीआईडी जांच की मांग

Tejinder Singh
Update: 2019-04-30 15:02 GMT
पुलवामा पर राज ठाकरे के बयान को लेकर हाईकोर्ट में याचिका, सीआईडी जांच की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे की ओर से दिए गए बयान को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में मांग की गई है कि राज के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उनके खिलाफ सीआईडी जांच कराई जाए। 

राज ने कहा था, ‘मुझे पता था होगा आतंकी हमला’ 

इस संबंध में पत्रकार एस बालाकृष्णनन ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि यदि मनसे अध्यक्ष राज को पुलवामा के हमले को लेकर जानकारी थी तो उन्होंने इस संबंध में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई। याचिका के अनुसार राज ठाकरे ने पिछले दिनों अपनी एक सभा में कहा था कि मैंने पहले ही कहा था कि देश में आंतकी हमला होगा और युद्ध जैसी स्थिति निर्माण होगी। इसके बाद पुलवामा हमला हुआ।

सीआईडी जांच की मांग

इस लिहाज से राज को आतंकी हमले के विषय में जानकारी थी फिर भी उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई। इसलिए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उनके खिलाफ सीआईडी से जांच कराई जाए। 
 

Tags:    

Similar News