पुलिस आरक्षक की फेसबुक आईडी हैक -परिचितों से रुपए मांगे 

पुलिस आरक्षक की फेसबुक आईडी हैक -परिचितों से रुपए मांगे 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-07 09:53 GMT
पुलिस आरक्षक की फेसबुक आईडी हैक -परिचितों से रुपए मांगे 

 डिजिटल डेस्क सतना। सोशल मीडिया को ठगी का जरिया बना चुके जालसाजों के कारनामों की फेहरिश्त लंबी होती जा रही है। आईएएस अफसर से लेकर पुलिस अधिकारी और व्यापारी व आमजन इनके शिकार हो चुके है। हाल के दिनों में ऐसे मामले तेजी से बढ़े हैं। बीते 48 घंटों के भीतर आधा दर्जन लोगों को साइबर अपराधियों ने शिकार बनाने का प्रयास किया गया। रविवार को जहां रामनगर के समाजसेवी महेन्द्र कुशवाहा की फेसबुक आईडी हैक कर जालसाज ने उनके परिचितों से रुपए मांगे थे तो वहीं सोमवार को पुलिस आरक्षक अखिलेश्वर सिंह गहरवार का एकाउंट हैक कर जालसाजी की कोशिश की गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में रामनगर थाने में तैनात रह चुका अखिलेश्वर इन दिनों जसो थाने में पदस्थ हैं। शातिर जालसाज ने उनकी आईडी हैक कर रामनगर के मीडिया कर्मी धर्मेन्द्र वर्मा, दवा व्यवसायी दिलीप वर्मा समेत कई लोगों को मैसेंजर के जरिए मैसेज भेजकर जरुरी काम के बहाने रुपए मांगे। तब उसके संदेश की भाषा देखकर आरक्षक के मित्रों को संदेह हो गया लिहाजा ठग को बातों में जाल में उलझाएं रखा तो वहीं आरक्षक से फोन पर संपर्क कर हकीकत पता कर ली। इस सर्तकता के चलते किसी को आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। 
साइबर सेल में की शिकायत 
फेसबुक एकाउंट हैक की खबर लगते ही आरक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और साइबर सेल से शिकायत कर दी,जिस पर साइबर टीम ने तुरंत ही मामले की जांच शुरु कर दी तो फेसबुक आईडी को भी ब्लॉक कर दिया। उल्लेखनीय है कि महेन्द्र की मामले की तरह अखिलेश्वर के परिचितों से भी रामकुमार नामक व्यक्ति के बैंक खाते अथवा फोन पे एकाउंट में 5 सौ से 10 हजार रुपए तक डालने के लिए मैसेज भेजे जा रहे थे।

Tags:    

Similar News