संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च

ईद मिलादुन्नबी पर्व पर शांति व्यवस्था रखने दिए निर्देश संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-18 17:49 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ईद मिलादुन्नबी पर्व पर शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के उद्देश्य से एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में सोमवार की रात एक फ्लैग मार्च निकाला गया। रात्रि 9:15 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्रारम्भ हुआ यह फ्लैग मार्च घंटाघर, बड़ी ओमती चौक, भरतीपुर, छोटी ओमती चौराहा, लकडग़ंज, फूटाताल, खटीक मोहल्ला, सराफा चौक, कोतवाली थाने के सामने से मिलौनीगंज, घोड़ा नक्काश, अनवरगंज, दुर्गा चौक, बड़ी खेरमाई क्षेत्र होते हुये भानतलैया तक पहुंचा। इसके बाद शासकीय वाहनों में सवार होकर पुलिस जवान सिंधी कैम्प,मदार टेकरी, रजा चौक, रद्दी चौकी, अधारताल तिराहा, गोहलपुर थाने के सामने से दमोहनाका, बल्देवबाग, रानीताल चौक, गोलबाजार,मालवीय चौक, छोटी लाईन फाटक, गोरखपुर बाजार के बाद गणेश चौक सदर में यह फ्लैग मार्च पहुंचा। जहां सदर की सभी गलियों में पैदल फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस मौके पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि संस्कारधानीवासियों की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस हमेशा से तत्पर एवं प्रतिबद्ध रही है। यदि असामाजिक तत्वों व बदमाशों द्वारा किसी भी प्रकार अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उन पर कड़ी एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एएसपी शहर दक्षिण /अपराध गोपाल खाण्डेल, संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका किरचाम , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा,आर.डी. भारद्वाज, एम.पी. प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर एवं आलोक शर्मा सहित माढोताल,पनागर,कोतवाली, लार्डगंज, मदमहल, ओमती , बेलबाग एवं सिविल लाईन थाने के टीआई सहित रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी भी विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे।

 

Tags:    

Similar News