बबुली गैंग के दो मददगार गिरफ्तार, खाद्य सामग्री समेत दैनिक उपयोग का सामान बरामद

बबुली गैंग के दो मददगार गिरफ्तार, खाद्य सामग्री समेत दैनिक उपयोग का सामान बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-29 08:52 GMT
बबुली गैंग के दो मददगार गिरफ्तार, खाद्य सामग्री समेत दैनिक उपयोग का सामान बरामद

डिजिटल डेस्क, सतना। अंतर्राज्यीय डकैत बबुली कोल का सफाया करने के अभियान में जुटी पुलिस ने गिरोह के लिए राशन लेकर जा रहे दो ग्रामीणों को घेराबंदी कर दबोच लिया, जिनके कब्जे से खाद्य सामग्री समेत दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है। कर्वी एसपी मनोज कुमार झा के मुताबिक बुधवार शाम को मारकुंडी थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी अपनी टीम के साथ जंगल में सर्चिंग कर रहे थे।

खबर मिलते ही जंगल में घेरा
इस दौरान कुल्लू डोल जंगल में 2 संदिग्धों को देखे जाने की खबर लगी तो आनन-फानन वहां पहुंचकर घेराबंदी में जुट गए। कुछ देर के प्रयासों के बाद 2 लोग हाथों में एक-एक थैला लेकर पहाड़ी की तरफ जाते नजर आए, जिनको पुलिस टीम ने होशियारी से पकड़ लिया। साथ ही उनके कब्जे से थैले जब्त कर लिए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान केशव यादव पुत्र स्व. सीताराम निवासी पयासी का पुरवा-किहुनिया और रामबली यादव पुत्र कोदू निवासी छेरिहा-खुर्द के रूप में जाहिर करते हुए साढ़े 5 लाख के इनामी गैंग लीडर बबुली कोल व उसके साथियों को खाद्य सामग्री पहुंचाने का जुर्म कुबूल कर लिया।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 28/18 धारा 216ए आईपीसी व 12/14 डीएए एक्ट पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ एसआई संदीप पटेल, रोहित तिवारी, संजय कुमार, आरक्षक गोविन्दा, उमाकांत, जागेश्वर प्रसाद, रामकुमार और वेदप्रकाश शामिल रहे।

क्या-क्या हुआ जब्त
डकैत बबुली कोल के मददगारों से बरामद थैलों में एक किलो लाई, एक किलो गुड़ , आधा किलो नमकीन, 6 बंडल बीड़ी, 4 माचिस, 4 कपड़े धोने की साबुन, 2 लक्स साबुन, 10 पुड़िया शुद्ध प्लस, 12 पुड़िया ताम्बाकू, 1 शीशी डॉबर आंवला तेल, 20 नग सुपाड़ी जब्त की गई। एसपी मनोज कुमार झा के मुताबिक बुधवार शाम को मारकुंडी थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी अपनी टीम के साथ जंगल में सर्चिंग कर रहे थे।

 

Similar News