तीन साल से लापता प्रभा को खोजेगी 32 सदस्यीय हाई पावर कमेटी

तीन साल से लापता प्रभा को खोजेगी 32 सदस्यीय हाई पावर कमेटी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-09 07:46 GMT
तीन साल से लापता प्रभा को खोजेगी 32 सदस्यीय हाई पावर कमेटी

डिजिटल डेस्क सतना। तीन साल एक माह से जिस युवती को कई टीमें नहीं तलाश पाईं, उसका पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने 32 सदस्यीय हाई पावर कमेटी का गठन कर एक पखवाड़े में कोई न कोई सुराग खोज निकालने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दस्ते की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह (आईपीएस) को सौंपी गई है। जांच के बिन्दुओं को तय करने के लिए शुक्रवार को अपने कार्यालय में टीम की बैठक लेकर विस्तार से चर्चा की तथा पूर्व में की गई जांचों के निचोड़ की समीक्षा भी की। एक तरह से पुलिस इस मामले में अंतिम छोर तक पहुंच चुकी है, लेकिन नतीजा अब भी नहीं मिला। गौरतलब है कि 3 नवम्बर 2014 को पडुहार निवासी प्रभा साकेत घर से बिरसिंहपुर आई थी, तभी से उसकी कोई खबर नहीं है। इस मामले में पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, पर ठोस सुराग नहीं मिलने पर उसे जमानत मिल गई थी। अपहरण कांड में युवती के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका लगा रखी है, जहां से हर सप्ताह जांच रिपोर्ट तलब की जाती है। हाईकोर्ट के निर्देश पर डीजीपी आरके शुक्ला ने पीएचक्यू में एआईजी विजय भागवानी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की थी तो आईजी अंशुमान यादव ने 20 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही एएसपी के नेतृत्व में एक दस्ता बनाया था। पूर्व थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने युवती को खोजने के लिए पूरे देश का चक्कर लगा डाला, पर सफलता दूर ही रही।
ये किए गए शामिल
32 सदस्यीय टीम में एएसपी के साथ एसडीओपी चित्रकूट आलोक शर्मा, डीएसपी महिला सेल अभिमन्यु मिश्रा, टीआई सभापुर कल्याणी पाल, निरीक्षक आरबी सूर्यवंशी, राजेश पटेल, थाना प्रभारी अमरपाटन राजेश शर्मा, थाना प्रभारी नादन देहात भूपेन्द्रमणि पांडेय, उपनिरीक्षक रीना सिंह समेत सभापुर थाने व पुलिस लाइन का स्टॉफ शामिल किया गया है।

 

Similar News