गर्भवती बहु को जिंदा जलाया , आग भड़कते ही सास व पति हो गए फरार 

गर्भवती बहु को जिंदा जलाया , आग भड़कते ही सास व पति हो गए फरार 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-10 14:09 GMT
गर्भवती बहु को जिंदा जलाया , आग भड़कते ही सास व पति हो गए फरार 

डिजिटल डेस्क उमरिया । इंदवार थाना अंतर्गत पड़वार गांव में  23 वर्षीय गर्भवती महिला का शव उसके कमरे में बुरी तरह जला हुआ मिला है।आरोप है कि महिला को जिंदा जलाया गया है। धधकती को बुझाने के बदले घर से सास ससुर का फरार हो जाना इस संबंध में कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है ।  आग कितनी भयंकर थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमरे में प्लास्टिक का कूलर जलकर राख हो गए।  घटना उस समय हुई जब ससुराल के अन्य लोग खेत में काम करने गए हुए थे।घर की  दीवार में ब्लास्ट व धुआं देखकर पड़ोस के लोगों को अनहोनी की भनक लगी। लोगों ने आनन-फानन में पानी डालकर आग को बुझाया। तब तक बुरी तरह जलने से लक्ष्मी जायसवाल की मौत हो चुकी थी । हैरानी की बात यह रही कि हादसे के वक्त बचाव करने की बजाय सास और पति फरार हो गए। घटना की खबर लगते ही मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। 
 पड़ोसियों ने बुझाई आग
पुलिस ने बताया बंजरिया जिला सतना निवासी लक्ष्मी जायसवाल (23) की शादी 28 अप्रैल 2017 को पड़वार गांव में विष्णु जयसवाल के बड़े पुत्र सुरेन्द्र के साथ हुई थी। बुधवार की सुबह घरवाले खेत में काम करने गए थे। घर में मृतका लक्ष्मी व देवर गुड्डा था। वह पीछे काम कर रहा था। घटना के दौरान मकान के एक कमरे से विस्फोट की आवाज हुई। साथ ही मकान के ऊपर धुआं उठने लगा। यह देख आसपास के लोग सक्रिय हुए। भीतर देखा तो आग लगी हुई थी। लोग तत्काल पानी से आग बुझाने में जुट गए। जब भीतर जाकर देखा तो लक्ष्मी आग में गंभीर रूप से जल चुकी थी। कमरे में कूलर, बेड शीट तथा अन्य कपड़े जलकर राख हो चुके थे। अमरपुर से चौकी प्रभारी विपिन तिवारी, इंदवार थाना प्रभारी सरिता ठाकुर अपनी टीम सहित स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल का मुआयना कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। उमरिया से एसडीओपी केके पांडेय, रूपरेखा यादव ने वहां का दौरा कर अहम सुराग व तथ्यों की पड़ताल की।
 

Tags:    

Similar News