मनमानी से बाज नहीं आ रहे निजी स्कूल -  नियमित छात्रा को कर दिया स्वाध्यायी 

मनमानी से बाज नहीं आ रहे निजी स्कूल -  नियमित छात्रा को कर दिया स्वाध्यायी 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-04 09:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही यहां संचालित प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी सामने आने लगी है। हाल ही में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की गई एक शिकायत में जैन बाल विद्या मंदिर में हायर सेकंड्री क्लास की छात्रा पूजा पुत्री रामप्रसाद कुशवाहा के साथ विद्यालय प्रबंधन द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा ने नियमित परीक्षार्थी के रूप में फार्म भरा था, लेकिन परीक्षा शुरू होते ही उसे दूसरे विद्यालय के प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में प्रवेश पत्र दिया गया। छात्रा के पिता ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के साथ ही सम्बंधित संस्था से शुल्क वासप कराए जाने की मांग की है।  
और ,उधर नहीं दे रहे टीसी और मार्कशीट 
जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामता टोला में अध्ययनरत एक छात्रा के पिता रामसिया बेन का आरोप है कि नि:शुल्क शिक्षा दिए जाने के नाम पर विद्यालय प्रबंधन ने उनकी बेटी सोनम बेन को कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया था। इसी विद्यालय से 11वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद जब विद्यालय प्रबंधन से अंकसूची और टीसी मांगी गई तो उन्होंने यह कहते हुए 19 हजार रुपए का बिल थमा दिया कि जब तक शुल्क जमा नहीं होगी, तब तक अंकसूची और टीसी नहीं दी जाएगी। इस स्थिति में अपने बच्ची के भविष्य को देखते हुए रामसिया बेन ने कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई धोखाधड़ी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
 

Tags:    

Similar News