राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज का पुण्यतिथि महोत्सव, तीर्थस्थापना-सामूहिक प्रार्थना सहित अन्य कार्यक्रम

आयोजन राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज का पुण्यतिथि महोत्सव, तीर्थस्थापना-सामूहिक प्रार्थना सहित अन्य कार्यक्रम

Tejinder Singh
Update: 2021-10-19 12:14 GMT
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज का पुण्यतिथि महोत्सव, तीर्थस्थापना-सामूहिक प्रार्थना सहित अन्य कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, तिवसा। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज का 53वां पुण्यतिथि महोत्सव पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सरकार के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया है। पुण्यतिथि महोत्सव बड़े पैमाने पर आयोजित न करते हुए सीमित गुरुदेव भक्तों की उपस्थिति में ही आयोजित करने का निर्णय अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल द्वारा लिया गया है। मंगलवार, 19 अक्टूबर को पुण्यतिथि महोत्सव का विधिवत प्रारंभ होगा। सुबह 4.30 बजे तीर्थस्थापना व महासमाधि पूजन अंबादास महाराज और सयाजी महाराज की उपस्थिति में किया जाएगा। सुबह 5.30 बजे सर्वाधिकारी प्रकाश महाराज का सामूहिक ध्यान पर चिंतन, 9 बजे ग्रामगीता प्रवचन, आनंदामृत ग्रंथ का विवेचन, दोपहर 3 बजे गीत रामायण तथा शाम 6 बजे सामूहिक प्रार्थना इसके पश्चात खंजिरी भजन तथा रात 8.30 बजे उत्तमराव बाखडे व प्रकाश मांगे कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। 

Tags:    

Similar News