राऊत बोले - कोरोना को लेकर संकट में देश, चर्चा के लिए संसद का विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग

राऊत बोले - कोरोना को लेकर संकट में देश, चर्चा के लिए संसद का विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग

Tejinder Singh
Update: 2021-04-19 15:04 GMT
राऊत बोले - कोरोना को लेकर संकट में देश, चर्चा के लिए संसद का विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई देश भर में कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच शिवसेना सांसद संजय राऊत ने केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति पर सरकार को कम से कम दो दिनों का सत्र बुलाना चाहिए। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि कोरोना को लेकर देश में युद्धजन्य परिस्थिति निर्माण हो गई है। शिवसेना सांसद ने कहा कि कई राज्यों मेंकोरोना के आंकड़ों को छिपाने का कार्यक्रम शुरू था लेकिन अब इसका विस्फोट हो गया है। कई राज्यों में अब केवल सड़कों पर कोरोना के मरीज और श्माशान घाटों पर सिर्फ चिताएं जलती नजर आ रही है। कब्रिस्तान में जगह नहीं बची है। देश की परिस्थिति में गंभीर हो गई है। इसलिए संसद सत्र बुलाया जाता है तो सदन में देश के सभी राज्यों में कोरोना महामारी की स्थिति और जरूरतों पर खुलकर चर्चा हो सकेगी। केंद्र सरकार की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा होना आवश्यक है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देश में जल्दबाजी में लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं वाले बयान पर राऊत ने कहा कि परिस्थिति नाजुक हो गई है। फिर भी शाह को लग रहा है कि लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है तो वे कोरोना नियंत्रण के लिए उपाय बताएं। क्योंकि लोग ऑक्सीजन के बिना सड़क पर तड़प कर मर रहे हैं।

पहले विधानमंडल का अधिवेशन बुलाओः पाटील

राऊत की इस मांग पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने पलटवार किया है। पाटीलने कहा कि युद्धजन्य परिस्थिति देश में नहीं बल्कि महाराष्ट्र में बन गई है। इसलिए राऊत पहले महाराष्ट्र विधानमंडल का अधिवेशन आयोजित करवाएं। राज्य में कोरोना की परिस्थिति एकदम बिकट हो गई है। सरकार सदन के जरिए पारदर्शी रूप से कोरोना की परिस्थिति के बारे में जनता को बताए। 
 

Tags:    

Similar News