बांधवगढ़ में मिले बाघ शावक के अवशेष -खितौली रेंज की घटना , गुपचुप तरीके से  कर दिया अंतिम संस्कार

बांधवगढ़ में मिले बाघ शावक के अवशेष -खितौली रेंज की घटना , गुपचुप तरीके से  कर दिया अंतिम संस्कार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-24 07:56 GMT
बांधवगढ़ में मिले बाघ शावक के अवशेष -खितौली रेंज की घटना , गुपचुप तरीके से  कर दिया अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क उमरिया ।बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला थमने को नाम नहीं ले रहा है । पिछले जीन माह में ही यहां लगभग आधे दर्जन बाघों की मौत हो चुकी है । अभी जिस बाघिन की मौत हुई है उसका अंतिम संस्कार भी गुपचुप तरीके से कर दिया गया । बताया गया है कि यहां के खितौली रेंज में चार माह के शावक की मौत हो गई। सर्चिंग के दौरान डोभा बीट में आंतें व हड्डियां तालाब के पास अलग-अलग जगहों में मिली थी। 
हाथियों से दो दिन जंगल की खाक छानी
अनहोनी की आशंका को देखते हुए डॉग स्क्वॉड व हाथियों से दो दिन जंगल की खाक छानी तो अन्य पंजे व अवशेष मिले। शावक बाघिन टी-24 नामक मादा बाघिन का बताया जा रहा है। पार्क प्रबंधन अनुसार पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने किसी बड़े जानवर द्वारा निर्मम तरीके से मारने की बात कही गई है। सोमवार को रेंज में अवशेषों की जांच उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के संबंध में बीटीआर संचालक विंसेंट रहीम का कहना है हमे 19 सितंबर की रात बाघों की लड़ाई के इनपुट मिले थे। 20 व 21 को सर्चिंग के दौरान आंते व हड्डियां अलग-अलग मिलीं। जांच में शावक की मौत कन्फर्म होने पर सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News