तीन टन कोयला के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

तीन टन कोयला के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-30 17:29 GMT
तीन टन कोयला के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, उमरिया। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से साइडिंग के बीच मालगाड़ी रोककर कोयला चोरी करने वाला गिरोह रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरपीएफ ने पांच आरोपियों से तीन टन कोयला व रेलवे का लोहा भी बरामद किया है। वहीं पूछताछ में गिरोह के तीन मुख्य सरगना का नाम सामने आया है। इनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
 

इनको किया गिरफ्तार
शहडोल आरपीएफ सीमा क्षेत्र के नौरोजाबाद रेलवे साइडिंग में कुछ लोगों द्वारा रेलवे संपत्ति चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। गुरूवार को सूचना पर उन्होंने अपनी टीम के साथ गुप्त रूप से छापेमारी की। साइडिंग में रेड/अंबुश के दौरान पांच लोग कोयला चोरी कर रहे थे। घेराबंदी कर सभी को आरपीएफ ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संतोष बेलदार उर्फ जरहा पिता नैया बेलदार (35) निवासी मैगजीन दफाई नौरोजाबाद, हुसैना उर्फ साहिल उर्फ अण्डा खान पिता इकलाक (20), मोहन कोल उर्फ गूलूर पारा (27), विजय सिंह पिता स्व. विश्राम सिंह (29), भास्कर पाठक उर्फ राधे पाठक पिता कुंवर लाल (26) सभी नौरोजाबाद के अलग-अलग इलाके के हैं। इनके विरुद्ध रेलवे संपत्ति अधिनियम संशोधित 2003 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। 31 मई को विशेष रेलवे न्यायालय जबलपुर में पेश किया जाएगा।
 

फरार हैं गैंग के मुखिया
नौरोजाबाद में कोयला चोर गिरोह के सदस्य आरपीएफ के हत्थे चढ़ते ही माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पूछताछ में कैश खान बाबा, राजीव शर्मा उर्फ पिच्चू शर्मा, धु्रव कुमार शुक्ला उर्फ पनकू तथा अन्य के नाम सामने आए हैं। इनमे कैश खान को इनका सरगना बताया जा रहा है। आरएपीएफ प्रभारी ने बताया इनकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम भेजी गई लेकिन ये लोग फरार बने हुए हैं। आरपीएफ की ओर बड़ी कार्रवाई में पोस्ट प्रभारी राम लाल यादव के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर एचएल सिंह, ओपी प्रजापति, वीवी ओझा, आ. रणबीर, राजकुमार, नरेन्द्र कुमार, सुनील शर्मा, मंगल यादव, दीपक सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
 

इनका कहना है 
हमारी टीम ने नौरोजाबाद में सक्रिय कोयला चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान तीन मुख्य आरोपियों सहित कुछ फरार हैं। इनकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। तीन टन कोयला व रेलवे लोहा भी जब्त कर लिया गया है। रामलाल यादव,
- इंस्पेक्टर, आरपीएफ शहडोल

Tags:    

Similar News