उत्तर नागपुर सहित विदर्भ मेें 4 विधानसभा सीटों पर आरपीआई ए का दावा

उत्तर नागपुर सहित विदर्भ मेें 4 विधानसभा सीटों पर आरपीआई ए का दावा

Tejinder Singh
Update: 2019-08-30 14:21 GMT
उत्तर नागपुर सहित विदर्भ मेें 4 विधानसभा सीटों पर आरपीआई ए का दावा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले के नेतृत्च की रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया ने विदर्भ में विधानसभा की 4 सीटों पर दावा किया है। इन सीटों में उत्तर नागपुर भी शामिल है। 6 सितंबर को शहर में आरपीआई ए  का सम्मेलन होने जा रहा है। पार्टी की ओर से विदर्भ राज्य की मांग का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया जा रहा है। आरपीआई ए के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश थूलकर ने शनिवार को रविभवन में पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। थूलकर ने बताया कि सीट साझेदारी को लेकर रामदास आठवले व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के बीच चर्चा हुई है। राज्य में 16 सीटों पर प्रमुखता से दावेदारी की गई है। पूर्व विदर्भ में 2 व पश्चिम विदर्भ में 2 सीट पर दावा किया गया है। विदर्भ में जिन सीटों पर आरपीआई ए ने दावा किया है उनमें उत्तर नागपुर, अर्जुनी मोरगांव, मेहकर व उमरखेड़ सीट शामिल है। थूलकर के अनुसार आरपीआई ए का जनाधार कायम है। उन्होंने यह भी कहा कि दलित ,मागासवर्गीय, ओबीसी, वीजेएनटी वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण पर बंदी से इन समाज में रोष है। मागासवर्गीय की पदोन्नति रोकी जा रही है। खुले वर्ग को पदोन्नति दी जा रही है। उन्हाेंने यह भी कहा कि विदर्भ राज्य बनना चाहिए। पत्रकार वार्ता में राजन वाघमारे, राजू बहादुरे, मनोज मेश्राम, विनोद थूल, सतीश तांबे, हरीश लांजेवार, भीमराव कांबले, सिद्धार्थ गणवीर उपस्थित थे। 

विदर्भ स्तरीय सम्मेलन

6 सितंबर को देशपांडे सभागृह में आरपीआई ए का विदर्भ स्तरीय सम्मेलन होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, केंद्रीय सामाजिक न्याया राज्यमंत्री रामदास आठवले, राज्य के सामाजिक न्याय राज्यमंत्री अविनाश महातेकर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। आरपीआई ए के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश थूलकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आरपीआई नेता माेहन पटेल,  रमेश गोंडाने, भीमराव बंसोड, सुधाकर तायडे, पवन गजभिए, आरएस वानखेडे उपस्थित रहेंगे। 
 

Tags:    

Similar News