तहसीलदार को कुचलने का प्रयास , बखौफ रेत माफिया, पीछा कर एक को पकड़ा

तहसीलदार को कुचलने का प्रयास , बखौफ रेत माफिया, पीछा कर एक को पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-22 07:26 GMT
तहसीलदार को कुचलने का प्रयास , बखौफ रेत माफिया, पीछा कर एक को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिले में रेत माफिया प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। इनके हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अवैध कारोबार पर जरा सा हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं और अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। एसडीएम व खनिज  अमले पर हमला होने का मामला ठंडा भी नही हुआ था कि एक  रेत पर कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार व उनके अमले पर बार फिर हमले का प्रयास किया गया। यह मामला भी जयसिंहनगर क्षेत्र का है। अवैध उत्खनन रोकने गए तहसीलदार पर पिता-पुत्र ने हमला बोला बल्कि ट्रेक्टर से कुचलने का भी प्रयास किया। प्रभारी तहसीलदार वीके पटेल की ओर से जयसिंहनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। थाने में धारा 353, 186, 294, 323, 506 का प्रकरण कायम किया गया है।

दस्तावेज मांगे तो करने लगे गाली गलौच

बताया गया है कि जयसिंहनगर के मोहनी रोड के पास अखड़ार नदी में रेत का अवैध उत्खनन की सूचना पर शनिवार की दोपहर 1.15 बजे राजस्व अमले के साथ जयसिंहनगर तहसीलदार वीके पटेल कार्रवाई करने पहुंचे थे। नदी में उस वक्त तीन ट्रेक्टर मिले, जिनमें रेत भरी जा रही थी। मौके पर जाकर संबंधित दस्तोवज मांगे तो चालक विवेक यादव, धर्मा पाव व गोलू कोल द्वारा अश्लील गाली गलौज की जाने लगी। विवेक ने तहसीलदार को धक्का दे दिया जिससे वे गिर पड़े। इसके बाद तीनों चालक अपने-अपने टै्रक्टर लेकर जान से मारने की धमकी देकर कौआसरई की ओर भागने लगे। घटना के बाद तहसीलदार ने ट्रेक्टर का पीछा किया। राम सजीवन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं राम सजीवन का पुत्र विवेक यादव जिसने हमला किया था व उसका साथी गोलू कोल मौके से भागने में सफल हो गए।  तहसीलदार वीके पटेल ने बताया कि चूंकि वे दूसरे कार्य से उस ओर गए थे, इसलिए पुलिस की मदद नहीं ले पाए। नदी पर ट्रेक्टर देखा तो पूछताछ करने चले गए।
 

Tags:    

Similar News