सतना: रोजगार मेले में नौकरी और मुख्यमंत्री से बात कर बेहद खुश है धनराज

सतना: रोजगार मेले में नौकरी और मुख्यमंत्री से बात कर बेहद खुश है धनराज

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-21 09:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधवार को टाउन हाल में रोजगार उत्सव कार्यक्रम के दौरान रोजगार प्राप्त कर चुके ग्राम सतरी निवासी धनराज पयासी से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया। रोजगार मेले में नौकरी पाकर और मुख्यमंत्री श्री चौहान से सीधा संवाद कर धनराज बेहद खुश हैं। मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मेले में धनराज को आयशर मोटर्स प्रा.लि. कंपनी द्वारा योग्यता और पात्रता का परीक्षण कर जॉब ऑफर लेटर दिया गया। 10 हजार रूपये मासिक सैलरी की नौकरी का ऑफर लेटर पाकर धनराज बेहद खुश है।

धनराज ने बताया कि वे आईटीआई करने के बाद लगातार जॉब सर्च कर रहे थे। इसी बीच समाचार पत्रो के माध्यम से आईटीआई सतना में आयोजित होने वाले रोजगार मेले की जानकारी मिली। रोजगार मेले में आकर अपना पंजीयन कराया। कंपनी के समक्ष आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए। दस्तावेजों तथा योग्यता का परीक्षण करने के उपरांत आयशर मोटर्स प्रा.लि. कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर चयन हुआ तथा उन्हें कंपनी द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया। धनराज पयासी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दिया है।

Similar News