सतना: सम्मान अभियान के तहत जीआरपी द्वारा रैली व जनसभा का आयोजन

सतना: सम्मान अभियान के तहत जीआरपी द्वारा रैली व जनसभा का आयोजन

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-16 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान’’ के तहत जीआरपी थाने द्वारा शुक्रवार को रेल्वे के हॉकी ग्राउंड में जनसभा एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से आम-जनमानस को महिला संबंधी अपराध के बारे में जानकारी दी गई।

इसके साथ ही जीआरपी पुलिस द्वारा महिला संबंधी समस्या को लेकर शिकायत बॉक्स रखा गया है। जीआरपी प्रभारी संतोष तिवारी ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा है की वे अपनी समस्यायों की शिकायत को लिखकर बॉक्स में डाले। बॉक्स के प्राप्त आवेदन और शिकायते जीआरपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास रखा जायेगा और समस्या का 3 दिवस के अंदर निराकरण किया जायेगा। इस मौके पर जीआरपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा पटेल, कोतवाली टीआई अर्चना द्विवेदी, आजाक टीआई हरीश दुबे, जीआरपी टीआई संतोष तिवारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।

Similar News