सतना: एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने के अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार

सतना: एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने के अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-08 08:39 GMT
सतना: एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने के अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार

50 हजार की नकदी, 30 एटीएम कार्ड, देशी कट्टा बरामद
सतना | ए
टीएम बूथों में भोले-भाले बैंक उपभाक्ताओं को बातों में फंसाकर पिन (पासवर्ड) देख लेने और फिर बड़ी ही चालाकी से डेबिट कार्ड बदल कर ठगी करने में माहिर एक अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को रामपुरबघेलान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि पकड़ में आए ठगों से 50 हजार की नकदी, विभिन्न बैंकों के 30 एटीएम कार्ड, एक देशी कट्टा  और बाइक भी बरामद कर जब्त की गई है। गिरोह के 3 फरार सदस्यों की तलाश की जा रही है। जबकि इसी गैंग के 2 शातिर सदस्य गुजरात की सूरत जेल में बंद हैं।  गिरफ्तार आरोपिया ने पूछताछ में मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में अब तक ऐसी 500 वारदातें स्वीकार की हैं।  जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने एडीशनल एसपी सुरेन्द्र जैन और सहायक पुलिस अधीक्षक हितिका वासल के नेतृत्व  में अलग-अलग 2 पुलिस पार्टियां बनाई थीं।

Tags:    

Similar News