साथियों के साथ यूपी में पकड़ा गया सतना का गैंगलीडर - चोरी के बाद कूद कर भाग जाते थे चलती ट्रेन से 

साथियों के साथ यूपी में पकड़ा गया सतना का गैंगलीडर - चोरी के बाद कूद कर भाग जाते थे चलती ट्रेन से 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-10 10:40 GMT
साथियों के साथ यूपी में पकड़ा गया सतना का गैंगलीडर - चोरी के बाद कूद कर भाग जाते थे चलती ट्रेन से 

डिजिटल डेस्क  सतना। उत्तर प्रदेश के ललितपुर रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन रेलवे भवन   से पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिरों में से एक गैंग लीडर आशीष गुप्ता कोलगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया टोला स्थित लखन चौराहा का रहने वाला है।  प्रदेश में उसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी के 58 मामले दर्ज हैं। गिरोह का दूसरा शातिर चोर मनोज गोस्वामी सिविल लाइन थाना इलाके के सोहावल और तीसरा अतुल रामपुरबाघेलान थाना क्षेत्र के मरौंहा का रहने वाला है। मनोज के विरुद्ध 20 और अतुल के खिलाफ 12 केस हैं। 
5 लाख का माल बरामद :------- 
 अंतरराज्जीय चोर गिरोह के इन तीनों शातिर बदमाशों के पास से 16 मोबाइल, 26 हजार 400 रुपए की नकदी, एक जोड़ी चांदी के पायल, एक जोड़ी सोने की झुमकी, सोने की चेन के 3 टुकड़े, 2 अंगूठी और एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। जब्त माल की कुल कीमत 5 लाख आंकी गई है। आरोपियों ने चलती ट्रेन में चोरी के 14 जुर्म कबूल किए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गई है। गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि चोरी के बाद चलती ट्रेन से कूद कर भाग जाते थे।

Tags:    

Similar News