स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल वैन पलटी, एक दर्जन से अधिक छात्र घायल

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल वैन पलटी, एक दर्जन से अधिक छात्र घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-17 06:53 GMT
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल वैन पलटी, एक दर्जन से अधिक छात्र घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के नागौद थाना अंतर्गत स्कूली बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क दुर्घटना में तकरीबन 15 बच्चे घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन नागौद अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों की हालत में सुधार है।

पुलिस के मुताबिक नागौद क्षेत्र के हरदुआ गांव में संचालित सनसाइन पब्लिक स्कूल की वैन 15 अगस्त को छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी, जैसे ही वैन मढ़ा और हरदुआ के बीच पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों द्वारा फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। फौरन सभी घायल छात्रों को नागौद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सभी जिला अस्पताल रेफर किए गए।

जिन छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें सुलशन पिता मिठ्ठू सिंह, राजेश्वर पिता अवनीश, अनिल पिता राजाभैया, नीशू पिता सोनेलाल, प्रियांशू सिंह, प्रियांशू पिता अभय नारायण, रिषीराज पिता राजेश, शिवानी पुत्री उमावली, हर्षित पिता राजेश, महक पुत्री शंभू, जनक कोल पिता जमुना कोल, कौशल पिता निधे के नाम शामिल हैं।

Similar News