शीना बोरा हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का उल्लेख नहीं, डॉक्टर की गवाही में हुआ खुलासा

शीना बोरा हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का उल्लेख नहीं, डॉक्टर की गवाही में हुआ खुलासा

Tejinder Singh
Update: 2019-06-26 13:48 GMT
शीना बोरा हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का उल्लेख नहीं, डॉक्टर की गवाही में हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में बुधवार को उस डॉक्टर की गवाही हुई जिसने बोरा के कंकाल का पोस्टमार्टम किया था। इस दौरान बचाव पक्ष ने दावा किया कि डाक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बोरा के मौत की वजह का जिक्र  नहीं किया गया है। आमतौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का उल्लेख किया जाता है। पुलिस को जांच के दौरान बोरा के शरीर का कंकाल जंगल से मिला था। जिसकी हड्डियों का पोस्टमार्टम किया गया था।  

बचाव पक्ष के वकील के सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर ने कहा कि उसके पास पोस्टमार्टन के लिए चार हडि्डया लाई गई थी। कंकाल से लगे सारे अंग नष्ट हो गए थे। अंगो से रक्त का नमूना(विसारा) नहीं लिया गया था। इसलिए मौत की वजह स्पष्ट नजर नहीं आ रही थी। पोस्टमार्ट के दौरान गला घोटे जाने के संकेत मिल रहे थे पर यह साफ नहीं हो पा रहा था। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का उल्लेख नहीं किया गया ।

इस मामले में डॉक्टर की गवाही होने के बाद बुधवार को न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। गौरतलब है कि शीना बोरा हत्याकांड मामले की सुनवाई सीबीआई कोर्ट में चल रही है। इस मामले में शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी, पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी व इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को आरोपी बनाया गया है। 


 

Tags:    

Similar News