जेलों में ओवरक्राउडिंग कम करने बंदियों की शिफ्टिंग शुरू

 जेलों में ओवरक्राउडिंग कम करने बंदियों की शिफ्टिंग शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-14 09:28 GMT
 जेलों में ओवरक्राउडिंग कम करने बंदियों की शिफ्टिंग शुरू

डिजिटल डेस्क सतना। प्रदेश के बैढऩ, डिंडोरी, जिला जेल एवं सतना सर्किल के मैहर जेल में बंदियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा यहां की केन्द्रीय कारागार में कैदियों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। सेंट्रल जेल के अधीक्षक एनपी सिंह के मुताबिक विभिन्न जेलों से लगभग 200 बंदी यहां शिफ्ट किए जाएंगे। श्री सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सभी जेलों में  सोशल डिस्टेंसिंग का समान रूप से पालन कराने के तहत राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। सोमवार को मैहर उपजेल से 25 बंदी केन्द्रीय कारागार में लाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई माह के अंत तक शासन के निर्देशानुसार यहां के कारागार में बंदियों की शिफ्टिंग हो जाएगी। गौरतलब है कि लगभग 100 बंदियों की क्षमता वाली मैहर उपजेल में ढाई सौ से अधिक कैदी सजा काट रहे हंै। लॉकडाउन के दौरान जेलों में कैदियों की संख्या कम करने के मद्देनजर विचाराधीन एवं सजायाफ्ता 3 सौ से भी अधिक  बंदी फिलहाल राज्य शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार 90 से लेकर 120 दिन की छुट्टी पर बाहर हैं। 
फैक्ट फाइल
* केन्द्रीय जेल सतना
क्षमता- 928
वर्तमान में निरूद्ध बंदी- 1500
* मैहर उपजेल 
क्षमता- 96
निरूद्ध बंदी- 250 से अधिक
शिफ्ट होंगे- 75
* विभिन्न जेलों से आने वाले 
जिला जेल बैढऩ- 50
जिला जेल डिंडौरी- 25
 

Tags:    

Similar News