राहुल की प्रशंसक बनी शिवसेना, कहा भाजपा को क्यों लगता है डर ?

राहुल की प्रशंसक बनी शिवसेना, कहा भाजपा को क्यों लगता है डर ?

Tejinder Singh
Update: 2018-05-10 14:54 GMT
राहुल की प्रशंसक बनी शिवसेना, कहा भाजपा को क्यों लगता है डर ?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला ठाकरे भले ही कांग्रेस के धुर विरोधी रहे हो पर अब शिवसेना को कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं से परहेज नहीं रहा। पार्टी ने प्रधानमंत्री पद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया की आलोचना की है। पार्टी के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है कि भाजपा को राहुल गांधी से डर क्यों लगता है। 2019 के चुनाव के बाद राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताने पर भाजपा को छाती नहीं पिटना चाहिए थे। हमें इस बात की खुशी है कि राहुल गांधी द्व्रारा प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताते ही प्रधानमंत्री को युति व आघाडी का धर्म याद आने लगा है।  

कांग्रेस अध्यक्ष के पीएम वाले बयान पर की भाजपा की खिंचाई 
शिवसेना ने सवाल किया है कि एनडीए के घटक दलों से विचार विमर्श कर कौन से फैसले लिए गए। जिन मित्र दलों के बल पर सत्ता में आए, उनकी ही पीठ में तलवार घोपने की कोशिश की गई। इस लिए यूपीए के मित्र दलों की चिंता छोड़ अपने मित्र दलों के बारे में सोचे। पार्टी का मानना है कि राहुल गांधी अब 2014 वाले नहीं रहे। अब वे मजबूत दिखाई देते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने चुनौती खड़ी कर सकते हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव ने साबित कर दिया है कि राहुल अब शक्ति हासिल कर ली है। भाजपा के लोग उनकी गंदी भाषा में खिल्ली उड़ाते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री के रुप में राहुल नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं और निचले स्तर तक गिर कर मोदी पर कटाक्ष नहीं करते।       
 

Similar News