शिवसेना विधायक वायकर ने भेजा मानहानि नोटिस, भाजपा नेता सोमैया ने कहा- स्वागत है

शिवसेना विधायक वायकर ने भेजा मानहानि नोटिस, भाजपा नेता सोमैया ने कहा- स्वागत है

Tejinder Singh
Update: 2021-03-13 14:04 GMT
शिवसेना विधायक वायकर ने भेजा मानहानि नोटिस, भाजपा नेता सोमैया ने कहा- स्वागत है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक रविंद्र वायकर ने अलीबाग की कोलाई व महाकाली स्थित जमीन को लेकर आरोप लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में वायकर ने कहा है कि यदि सोमैया ने अपने निराधार आरोप सार्वजनिक रुप से वापस नहीं लिया और माफी नहीं मांगी तो वे सोमैया के खिलाफ मानहानि के लिए सिविल व आपराधिक कार्रवाई करेंगे। जबकि पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि 9 पेज की इस नोटिस का मैं स्वागत करता हूं।कुछ महीने पहले एक पत्रकार परिषद के दौरान भाजपा नेता सोमैया ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे व विधायक वायकर की पत्नी मनीषा पर अलीबाग स्थित कोलाई व महाकाली की जमीन को लेकर आरोप लगाए थे। सोमैया ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री की पत्नी के 19 बंगले हैं। एक-एक बंगले की कीमत 5 करोड़ रुपए है। यह जानकारी चुनाव आयोग से छुपाई गई थी। इसी तरह सोमैया ने दावा किया था कि कारोबारी अविनाश भोसले व शाहिद बलवा ने वायकर को 25 करोड़ रुपए का फायदा पहुचाया है। 
मानहानि की नोटिस में वायकर ने दावा किया गया है कि इन आरोपों को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं पेश किए गए। इन आरोपों से उनके परिवार व पार्टी की छवि जनता के बीच मलीन की गई है। सारे आरोप निराधार हैं। इसलिए सोमैया अपने आरोपों को वापस ले और सार्वजनिक रुप से माफी मांगे। नहीं तो वे मानहानि के लिए सोमैया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। 


 

Tags:    

Similar News